महाराष्ट्र: बारामती के बाद दूसरे सबसे ज्यादा चर्चित सीट अमरावती से नवनीत राणा चुनाव हार गई हैं। नवनीत राणा इस बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी थी। इस सीट से कांग्रेस के कैंडिडेट बलवंत वानखड़े ने राणा को हराया है। बीजेपी ने आने के बाद राणा स्टार प्रचारक बनकर उभरी थीं। उन्होंने महाराष्ट्र, गुजरात के साथ हैदराबाद में भी प्रचार किया था, लेकिन अपनी सीट को नहीं बचा पाईं। 2019 लोकसभा चुनावों में नवनीत राणा निर्दलीय चुनाव जीती थीं।
नवनीत राणा को उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बलवंत बसवंत वानखेड़े ने 19 हजार 456 वोटों से शिकस्त दी हैं। बलवंत को 4 लाख 93 हजार 510 वोट मिले जबकि नवनीत राणा को 4 लाख 74 हजार 54 वोट हासिल हुए।