बेमेतरा: Amit Shah Speech in Bemetara आज यानी की 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जा रही है। इस चरण में राहुल गांधी और हेमा मालिनी सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। वहीं छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा पर भी वोटिंग जारी है। इसी बीच आज देश के गृह मंत्री अमित शाह बेमेतरा पहुंचे हुए हैं।
Amit Shah Speech in Bemetara केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी बिजय बघेल के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। मंच को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। शाह ने कहा कि कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीति में भुनेश्वर साहू की जान गई है। छत्तीसगढ़ को राज्य बनाने का विरोध कांग्रेसियों ने ही किया है। कांग्रेस ने नक्सलियों का पालन पोषण किया है, देश में नक्सल खत्म किए लेकिन भूपेश के कारण यहां नहीं हुआ। अब BJP सरकार 4 महीने में 90 नक्सलियों को मारा। छत्तीसगढ़ से हम 2 साल में नक्सल खत्म कर देंगे।
उन्होंने आगे कहा कि मोदी जीतेंगे तो 5 किलो चांवल वर्ष 2029 तक मिलेगा। मोदी जीतेंगे तो सिलेंडर की जगह पाइप से गैस मिलेगी। मोदी पर 25 वर्ष में 25 पैसे का आरोप नहीं लगा। भूपेश एंड कंपनी ने महादेव के नाम पर घोटाला किया। छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी पर काम हो रहा है।
बेमेतरा में गृहमंत्री अमित शाह LIVE @AmitShah | @BJP4India | @BJP4CGState | #LokSabhaElections2024 | #Chhattisgarh | #ElectionWithIBC24 | #SarkarOnIBC24 | #लोकसभाचुनाव2024
https://t.co/HiA8j572iM— IBC24 News (@IBC24News) April 26, 2024