पेंड्रा: Amit Jogi Statement लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी हैं। छत्तीगसढ़ के सात सीटों पर भी मतदान के लिए केंद्रों में भारी भीड़ देखी जा सकती हैं। इस बीच प्रदेश के कई मतदान केंद्रों में अव्यवस्था का आलम हैं। बात करें बिलासपुर लोकसभा के पेंड्रा क्षेत्र की तो यहाँ पावरकट की समस्या बनी हुई है।
Amit Jogi Statement इसी बीच जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के मुखिया अमित जोगी और पूर्व विधायक रेणु जोगी को भी इस अव्यवस्था का शिकार होना पड़ा। दरअसल दोनों ने ही अपने मतदान केंद्र में मोबाइल के टॉर्च की रौशनी में मतदान किया। उनके मतदान केन्द्र में लाइट गुल होने से ऐसी स्थिति निर्मित हुई। उनका मतदान केंद्र बिलासपुर लोकसभा के सारबहरा में था जहाँ दोनों माँ-बेटे मतदान करने पहुंचे हुए थे।
मतदान के बाद जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी का बड़ा बयान सामने आया है। अमित जोगी ने कहा कि मैंने आत्मचिंतन और आत्म विश्लेषण के बाद खुद को एक साल राजनीति से अलग रखने का फैसला किया है। नए परिपेक्ष्य में पार्टी के भविष्य का फैसला लिया जाएगा। हमनें लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को अन्य दलों में शामिल होने स्वतंत्र किया। लोकसभा में प्रत्याशी नहीं उतारने पर अमित जोगी कहा- हर चुनाव लड़ पाना संभव नहीं।