लखनऊ: लोसकभा चुनाव के वोटों की गिनती कुछ देर में शुरू होने जा रही हैं। इस पहले उत्तर प्रदेश ले पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से सोशल मीडिया पर अपील की हैं। अपने अपील में लिखा हैं कि, ‘हमको मिलकर लानी है सच की एक आज़ादी हम सबके हक़ की.. सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ने रहें। जनता को जितना वोट देने का अधिकार है, उतना ही अपने वोट की रक्षा का भी।
आशा है चुनाव आयोग निष्पक्षता की अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ायेगा और किसी भी प्रकार की धांधली की आशंका को निर्मूल करते हुए जनता के मन में अपने सम्मान को निरंतर रखेगा। आज के दिन का ‘पंच परमेश्वर’ वही है।”
गौरतलब हैं कि जिस पल का इंतजार पूरे देश को था आखिरकार वह पल आज आ ही गया। लोकसभा चुनाव के अंतर्गत देश भर में हुए सात चरणों के डाले गए वोटों की आज गिनती की जाएगी। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने मतगणना केंद्रो में सभी आवश्यक तैयारी को पूरा कर लिया है। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच आज हजारों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। सुबह 8:00 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी और पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होने के आधे घंटे बाद इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में दर्ज मतों की भी गिनती शुरू कर दी जाएगी। इसके एक घंटे के बाद रुझान आना शुरू हो जाएगा।
आठरहवीं लोकसभा के चुनाव में कुल 543 निर्वाचन क्षेत्रों में 64.2 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार को प्रयोग किया गया जिनमें 31.2 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल थी। सूरत की लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। एग्जिट पोल के अनुमान को मानें तो NDA सरकार बना सकती है। लेकिन अब देखना ये है कि क्या पीएम मोदी तीसरी बार जीतकर रिकॉर्ड बना पाएंगे या फिर BJP 2.0 का सफर यहीं थम जाएगा।