NDA reached Election Commission : नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में अभी दो दिन बाकी हैं लेकिन बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक अभी से ही पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रहे हैं। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियों के बाद अब बीजेपी ने भी चुनाव आयोग से मुलाकात की है। इस दौरान बीजेपी ने काउंटिंग से जुड़ी प्रक्रियाओं के पालन की बात कही है।
चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों से मुलाकात की और उनसे 4 महत्वपूर्ण कदम उठाने की मांग की। पहला यह कि हमने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि मतगणना प्रक्रिया में लगे हर अधिकारी को निर्धारित प्रक्रिया के सूक्ष्मतम विवरण से पूरी तरह परिचित होना चाहिए और सभी चुनाव आयोग प्रोटोकॉल का पूरी लगन से पालन करना चाहिए…दूसरा, मतगणना और परिणामों की घोषणा के दौरान चुनावी प्रक्रिया की सुरक्षा सुनिश्चित करना…तीसरा, चुनावी प्रक्रिया को कमजोर करने के व्यवस्थित प्रयासों का संज्ञान लेना और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना…”
#WATCH | Union Minister Piyush Goyal says, ” Today a delegation of BJP led by Union Finance Minister Nirmala Sitharaman met with the Chief Election Commissioner and Election Commissioners to demand and urge them to take 4 important steps. One is that we have requested EC every… pic.twitter.com/NfiDbD7jel
— ANI (@ANI) June 2, 2024
लोकसभा चुनाव से पहले भले ही एग्जिट पोल में एनडीए के जीत की भविष्यवाणी हो गई हो लेकिन सत्ताधारी दल चुनाव परिणाम से पहले किसी भी तरह की ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है। यही कारण है कि बीजेपी ने चुनाव आयुक्तों से मुलाकात कर उनसे 4 महत्वपूर्ण कदम उठाने की मांग की है।
इससे पहले विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ से मुलाकात की थी। विपक्षी सदस्यों ने 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान सभी दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया। इन दिशानिर्देशों में, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के नतीजों से पहले डाक मत पत्रों के परिणामों की घोषणा करना भी शामिल है।
कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि यह तीसरा मौका है। जब विपक्षी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने आम चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग का दौरा किया। सिंघवी ने बताया कि प्रतिनिधमंडल ने अन्य चीजों सहित अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि ईवीएम के नतीजे घोषित किए जाने से पहले डाक मत पत्रों की गिनती हो और उनके परिणाम घोषित किए जाए।
पोस्टल बैलेट चुनाव के मामले में निर्णायक साबित होते हैं। ये प्रक्रिया चुनाव के परिणाम को पूरी तरह से बदल सकती है।
नियम के अनुसार पोस्टल बैलेट की गिनती पहले की जाती है, जिसके कुछ समय बाद EVM की गिनती शुरु की जा सकती है।
इसमें सबसे जरूरी ये है कि पोस्टल बैलेट का परिणाम, EVM से… pic.twitter.com/k5p9AEH7JQ
— Congress (@INCIndia) June 2, 2024
read more: अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव: भाजपा की सभी चार महिला उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की