Aaditya Thackeray on Election Result 2024: नई दिल्ली। देश के लोकसभा चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो गए हैं। बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन एक बार फिर से केंद्र में सत्ता काबिज करने जा रही है। यानी तीसरी बार भाजपा केंद्र में सरकार बनाने जा रही है। वहीं, चुनावी नतीजे आने के बाद दिग्गज नेता और मंत्री सोशल मीडिया पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। इसी बीच शिवसेना उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने बिना नाम लिए बीजेपी hj जमकर निशाना साधा है।
आदित्य ठाकरे ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उन्होंने हमारी सरकार गिरा दी, उन्होंने हमारी पार्टी तोड़ दी, उन्होंने हमारा चुनाव चिन्ह चुरा लिया, उन्होंने हमारे नेता, सांसद और विधायक चुरा लिए। उनकी अवैध और महाराष्ट्र विरोधी सरकार ने हमारे खिलाफ पूरी व्यवस्था का दुरुपयोग किया। उनका इरादा महाराष्ट्र, उसके गौरव और आर्थिक ताकत को लूटना था। उनका इरादा लोकतंत्र को खत्म करना और हमारे संविधान को बदलना है।
आदित्य ने कहा कि हमने नया चुनाव चिन्ह, नया नाम और नए जोश के साथ चुनाव लड़ा था। उद्धव बालासाहेब ठाकरे के साथ लोगों का प्यार है। आज, INDIA-MVA गठबंधन की संख्या के साथ, हम महाराष्ट्र के प्रति बहुत आभारी हैं। महाराष्ट्र ने सच्चाई, ईमानदारी और हमारे देश की एकता के लिए आवाज उठाई है। हम अपने संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए खड़े हैं।
They toppled our government.
They broke our party.
They stole our symbol.
They stole our leaders, MPs and MLAs.Their illegal and anti Maharashtra regime misused the entire system against us.
Their intent was to loot Maharashtra, of its pride and economic strength.
Their…
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) June 4, 2024