Reported By: Naveen Singh
,भोपालः Action on rebelled Congress leaders : PCC चीफ जीतू पटवारी मध्यप्रदेश कांग्रेस में बड़ी सर्जरी की तैयारी कर रहे हैं, जिसे मिशन क्लीन का नाम दिया जा रहा है। पटवारी का इरादा पार्टी से चुन-चुनकर ऐसे भितरघातियों को बाहर का रास्ता दिखाने का है, जिन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ काम किया। कांग्रेस जहां इसे सामान्य प्रक्रिया बता रही है। वहीं बीजेपी इस पर चुटकी ले रही है।
Action on rebelled Congress leaders कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही पार्टी 29 सीटों पर लोकसभा चुनाव के दौरान दलबदल और पलायन से परेशान होती रही। वहीं अब खबर आ रही है कि चुनाव में भीतघातियों ने पार्टी को भारी नुकसान पहुंचाया है। PCC चीफ जीतू पटवारी को अपने करीबियों और प्रत्याशियों से लगातार फीडबैक मिल रहा है। दूसरी ओर पटवारी भी इन पर सख्त कार्रवाई के मूड में हैं और अब सिर्फ निलंबन नही बल्कि 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखाने की बात कही जा रही है। 20 मई को इसी पर चर्चा के लिए प्रत्याशियों के साथ उन्होंने बैठक बुलाई है।
Read More : कुमारी सैलजा ने छत्तीसगढ़ के 11 पूर्व कांग्रेसी नेताओं को भेजा लीगल नोटिस, दो दिन का अल्टीमेटम
PCC चीफ ने प्रत्याशियों को चुनाव के दौरान भितरघात को लेकर धैर्य बनाए रखने की नसीहत दी थी। खैर अब चुनाव बीत चुके हैं औऱ जीतू पटवारी के मिजाज गर्म नज़र आ रहे हैं। दूसरी ओर बीजेपी इस पर तंज कस रही है और इसे कांग्रेस की नौटंकी करार दे रही है।
जीतू पटवारी ने कांग्रेस की कमान संभालते ही ये साफ कर दिया था कि पार्टी में अनुशासन को लेकर कोई समझौता नहीं होगा। बावजूद इसके भितरघातियों से कांग्रेस को बड़े नुकसान की आशंका है। ऐसे में PCC चीफ कड़ी कार्रवाई के जरिए भितरघातियों को कड़ा संदेश देना जरुर चाहेंगे।