Lok Sabha Election 2nd Phase Voting Percentage: रायपुर। देश में आज यानि 26 अप्रैल को दूसरे चरण पर 13 राज्यों की 88 सीट पर वोट डाले गए। मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में हुए मतदान के आंकड़े सामने आ गए हैं। बता दें कि कुल 72.13% मतदान हुआ है।
बता दें कि आज छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा शामिल है। बात की जाएं कांकेर लोसकभा सीट की तो यहां 73.50% मतदान हुआ। राजनांदगांव में 71.87 % और महासमंद में 71.13 % मतदान हुआ है।
Voting % by ishare digital on Scribd
बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां छह सीटों टीकमगढ़, दमोह, सतना, रीवा, होशंगाबाद और खजुराहो लोकसभा सीट पर मतदान हुआ। बता दें कि अब दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है। सभी स्थानों से वोटिंग के परसेंटेज भी सामने आ गए हैं।बात करें मध्यप्रदेश कि तो यहां 06 बजे तक 55.32% वोटिंग हुई हैं।