ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने 28 बागियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। (28 rebel BJP leaders suspended from the party) इन सभी को चुनाव के दौरान पार्टी के विरुद्ध बगावत करने के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया।
भाजपा द्वारा मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार इन 28 नेताओं ने आसन्न लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव के दौरान दूसरी पार्टियों से तथा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा। पार्टी के अनुशासन की धज्जियां उड़ाते हुए इन सभी ने पार्टी के विरुद्ध कार्य किया।
पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए इन्हें 6 साल की अवधि के लिए निष्कासित कर दिया गया। (28 rebel BJP leaders suspended from the party) आज जारी एक आधिकारिक आदेश में इन्हें निष्कासित करने की बात कही गई है।