Lok Sabha Election Voting Percentage: भोपाल। देश में आज यानि 26 अप्रैल को दूसरे चरण पर 13 राज्यों की 88 सीट पर वोट डाले गए। मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां छह सीटों टीकमगढ़, दमोह, सतना, रीवा, होशंगाबाद और खजुराहो लोकसभा सीट पर मतदान हुआ। बता दें कि अब दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है। सभी स्थानों से वोटिंग के परसेंटेज भी सामने आ गए हैं।बात करें मध्यप्रदेश कि तो यहां 06 बजे तक 55.32% वोटिंग हुई हैं।
Lok Sabha Election Voting Percentage: यहां देखें कहां कितना मतदान हुआ
सबसे ज्यादा मतदान होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में 63.83%
सबसे कम मतदान रीवा में 45.94%
खजुराहो में 52.91%
टीकमगढ़ में 57.94%
दमोह में 55.24%
सतना में 57.18%
होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में 63. .83%
होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के उदयपुरा विधानसभा में 60.20%
गाडरवाड़ा विधानसभा में 63.97%
तेंदूखेड़ा विधानसभा में 66.62%
नरसिंहपुर विधानसभा में 63.14%
पिपरिया विधानसभा में 68.70%
सिवनी मालवा विधानसभा में 66.37%
सोहागपुर विधानसभा में 66.69%
होशंगाबाद विधानसभा में मतदान सबसे कम 57.54%
Lok Sabha Election Voting Percentage: बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में शाम 06 बजे तक 67 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस बार शाम 06 बजे तक 58 प्रतिशत वोटिंग हुई है। ऐसे में पिछली बार के मुताबिक, इस बार कम वोटिंग हुई है, जो एक चिंता का विषय बन गया है।