नई दिल्ली : Lok Sabha Election 2024 : देश में 19 अप्रैल से लोकसभा का चुनाव शुरु होकर अंतिम चरण में पहुंच गया है। सातवें और अंतिम चरण के लिए 1 जून को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। अंतिम चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। सातवें और अंतिम चरण के मतदान में पीएम मोदी, कंगना रनौत, अनुराग ठाकुर, रविशंकर प्रसाद जैसे कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
Lok Sabha Election 2024 : सातवें चरण में सुबह 9 बजे तक 11.31 फीसदी मतदान दर्ज किए गए। इन प्रमुख राज्यों में सबसे ज्याद हिमाचल प्रदेश में 14.35%, वहीं यूपी में 12.94% तो पश्चिम बंगाल में 12.63% मदतन दर्ज किए गए. फिलहाल इन प्रमुख सीटों पर वोटिंग जारी है।
#LokSabhaElections2024 | 11.31% voter turnout recorded till 9 am, in the 7th phase of elections.
Bihar 10.58%
Chandigarh 11.64%
Himachal Pradesh 14.35%
Jharkhand 12.15%
Odisha 7.69%
Punjab 9.64%
Uttar Pradesh 12.94%
West Bengal 12.63% pic.twitter.com/fVC2GPGH57— ANI (@ANI) June 1, 2024
वहीं मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7वें एवं अंतिम चरण के तहत मतदान वाली सीटों के मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने मतदाताओं खासकर युवा और महिलाओं से वोट डालने के लिए रिकॉर्ड संख्या में आगे आने की अपील की है।
Lok Sabha Election 2024 : आखिरी चरण की बात करें तो 57 सीटों पर कुल 904 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं पजांब की बात करें 328, उत्तर प्रदेश 144, 134 बिहार से, 66 ओडिशा से, 52 झारखंड से, 37 हिमाचल प्रदेश से और चार उम्मीदवार चंडीगढ़ से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सातवें और अंतिम चरण में जिन हस्तियों की साख दांव पर होगी, उनमें नरेंद्र मोदी, कंगना रनौत, रवि किशन, अनुराग ठाकुर, अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी, मनीष तिवारी, रविशंकर प्रसाद, पवन सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, मीसा भारती और हरसिमरत कौर बादल आदि शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश में वाराणसी, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, गाजीपुर, बलिया, सलेमपुर, चंदौली, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज। पंजाब की 13 सीटों पर चुनाव है तो बिहार में 8 सीटों पर चुनाव, पश्चिम बंगाल में 9 सीटों पर, हिमाचल प्रदेश में 4 सीटों पर ओडिशा में 6 सीटों पर, झारखंड में 3 सीटों पर चुनाव पर है।