इंडोनेशिया: इंडोनेशिया में यूनी सारा के नाम से मशहूर पॉपस्टार वाहु सेतयानिंग बुडि ने बीते दिनों एक ऐसा बयान दिया था, जिसे लेकर सोशल मीडिया में बवाल मच गया था। दरअसल यूनी सारा ने एक इंटरव्यू के दौरान यह कहा था कि वो अपने बेटों के साथ बैठकर अश्लील फिल्में देखतीं है। उनके इस बयान को लेकर जमकर आलोचना हुई थी।
दरअसल यूट्यूबर वेन्ना मेलिंडा को दिए इंटरव्यू में यूनी सारा ने कहा था कि उनके बच्चे खुले विचार वाले हैं औ वे साथ में पोर्न देखते हैं। उन्होंने आगे कहा था कि हम सभ प्रकार के पोर्न देखते हैं चाहे वह एनिमेटेड हों या फिर आज कल के ट्रेंड वाले। उन्होंने खुद अपने बच्चों को पोर्न देखने की अनुमति देने की बात कही थी। यूनी सारा ने यह भी कहा था कि कई बार सेक्स एजुकेशन के लिए वो खुद अपने बच्चों के साथ पोर्न फिल्में देखती है। ये बहुत बड़ा कदम था, ऐसे में बहुत से लोग इसके बारे में तो सोच भी नहीं सकते हैं।
Read More: राज्य खेल पुरस्कार : आवेदन करने की तिथि बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई
वहीं, दूसरी ओर एक्सपर्टस ने यूनी सारा के इस फैसले की सराहना की है। इंडोनेशिया के एक संस्थान के जाने-माने बाल और किशोर शिक्षा विशेषज्ञ एगस्ट्रिड पीटर का कहना है कि जब हम बच्चों को पोर्न देखते पकड़ लेते हैं तो हमें उन्हें डांटने के बजाए समझाना चाहिए। डांट पड़ने पर वे छिपकर पोर्न देखने लगेंगे। यह जरूरी नहीं कि बच्चों के साथ पोर्न देखा जाए, लेकिन इस संबंध में उनसे बात की जानी चाहिए।