इस महिला को मिली अनोखी नौकरी, बिना किसी अनुभव के मिल रहे 3 लाख से ज्यादा की सैलरी, जानिए क्या है पूरा मामला

इस महिला को मिली अनोखी नौकरी, बिना किसी अनुभव के मिल रहे 3 लाख से ज्यादा की सैलरी, जानिए क्या है पूरा मामला without any experience she is getting a salary of more than 3 lakhs

  •  
  • Publish Date - August 23, 2023 / 01:30 PM IST,
    Updated On - August 23, 2023 / 01:30 PM IST

This woman got a unique job आजकल की दौड़ भरी जिंदगी में सभी नौकरी करते हैं या कहा जा सकता है कि नौकरी के साथ ही अपनी बिजनेस भी करते हैं। लेकिन ये तो सभी जानते हैं कि बिना किसी जॉब एक्सपीरियंस के नौकरी मिलना आसान नहीं है। लेकिन ऐसी एक 48 की महिला है जो बिना किसी अनुभव नौकरी करके लाखों रूपए कमा रही।

Read More: शर्मनाक: मां को मिली बेटे की गलती की सजा, भीड़ ने महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, लड़के का सिर मुंडवाया, जानें पूरा मामला 

बता दें कि चीन की एक 48 साल की महिला को बिना किसी अनुभव के ऐसी नौकरी मिल गई है, जिसके लोग सपने देखा करते हैं इस महिला की सैलरी 3 लाख 48 हजार रुपये है। वो लाइव स्ट्रीम प्लैटफॉर्म पर होस्ट बनी है जहां पर ऑनलाइन गेम खेला जाता है। ये गेम पूरे देश में काफी पॉपुलर है। खासतौर पर यहां के सिचुआन प्रांत में. यहां लोग बोलते हैं, ‘हर कोई महजोंग खेल सकता है।

Read More: Sachin Tendulkar: चुनाव आयोग ने पूर्व क्रिकेटर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, ‘नेशनल आइकन’ बन 2024 इलेक्शन में ऐसे करेंगे मदद… 

This woman got a unique job सिचुआन प्रांत की रहने वाली वांग महजोंग लाइव स्ट्रीम होस्ट की नौकरी का विज्ञापन देखा और इसे आजमाने का सोचा। वांग को इस गेम में पहले महारत हासिल है। वांग ने बताया कि कंपनी ने विज्ञापन में लिखा था कि कोई विशेष एजुकेशनल बैकग्राउंड और अनुभव की जरूरत नहीं है बस आवेदकों को गेम खेलना आना चाहिए। कंपनी ने कहा कि होस्ट के केवल हाथ ही कैमरा में दिखाई देंगे. तो ऐसे में अगर वो दिखने में ज्यादा अच्छे नहीं हैं, तो भी चलेगा। हालांकि महिलाओं के लिए कहा गया कि उनके हाथ खूबसूरत होने चाहिए साथ ही उनकी आवाज अच्छी होनी चाहिए। ताकि ऑनलाइन लोगों का ध्यान खींचने के लिए बोलचाल आना चाहिए।

वांग का कहना है मेरे पास महजोंग का सर्टिफिकेट भी था। उनके एचआर मैनेजर के साथ इंटरव्यू हुई और कुछ दिनों बाद मुझे जॉब ऑफर मिला।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें