Winter Skin Care Tips: सर्दियों में रूखी बेजान त्वचा की देखभाल के लिए इन टिप्स को करें फॉलो, मिलेगी बेदाग सॉफ्ट स्किन

Winter Skin Care Tips: सर्दियों में रूखी बेजान त्वचा की देखभाल के लिए इन टिप्स को करें फॉलो, मिलेगी बेदाग सॉफ्ट स्किन

  •  
  • Publish Date - November 24, 2024 / 08:47 PM IST,
    Updated On - November 24, 2024 / 08:47 PM IST

Winter Skin Care Tips : सर्दियां शुरू होने के साथ ही लोगों को कई तरह से स्किन से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन परेशानियों में त्वचा का डल होना सबसे आम बात है। त्वचा के डल होने की समस्या से लगभग हर दूसरा व्यक्ति परेशान रहता है। ऐसे में लोग इस मौसम में अपनी त्वचा का खास ध्यान रखते हैं। लेकिन लोगों को सर्दियों में अपनी त्वचा की खास देखभाल करनी पड़ती है। तो चलिए जानते हैं कि सर्दियों में किस तरह से अपने स्किन की देखभाल की जा सकती है।

Read More: The Sabarmati Report Box Office Collection: फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का जलवा बरकरार, बॉक्स ऑफिस पर 70 फीसदी बढ़त के साथ किया शानदार कलेक्शन 

यदि आपकी त्वचा ज्यादा ड्राई है तो ये मिश्रण त्वचा की चमक और नमी बरकरार रखेगा। इसके लिए बराबर के अनुपात में ग्लिसरीन और गुलाबजल मिलाकर लगाएं। इसका इस्तेमाल भी आप हर रोज कर सकते हैं।

बादाम का तेल थोड़ा महंगा जरूर आता है लेकिन ये त्वचा को काफी लाभ पहुंचाता है। इसके लिए हर रोज सोने से पहले चेहरे पर कुछ बूंदें लगाकर मसाज करें।

अगर आप सर्दियों में हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं, तो आपको रोजाना दिन में 2 बार साबुन के जगह पर माइल्ड और सल्फेट फ्री क्लींजर से फेस वॉश करना चाहिए।

ठंड में गर्म पानी से नहाने से त्वचा में मौजूद प्राकृतिक तेल खत्म हो जाता हैं, जिससे स्किन में सूखापन, जलन, एक्जिमा या रोसैसिया जैसी परेशानियां हो सकती हैं।इसलिए सर्दियों में गर्म पानी के जगह पर गुनगुने पानी से नहाएं।

आंखों के आसपास की त्वचा नाजुक होती है, जिस वजह से अंडर आई डार्क सर्कल और बढते उम्र के लक्षण सबसे पहले आंखों के पास ही दिखाई देते हैं। इनसे बचने के लिए आप रोजाना सोने से पहले आई क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो