Woman gives sex tips to men in ‘Dating Class’: मर्दों से क्या चाहती हैं औरतें, ‘डेटिंग क्लास’ में यह महिला पुरुषों को देती है Sex Tips

woman gives sex tips to men in 'Dating Class': एलिसिया डेविस बताती हैं कि कई ऐसे मर्द हैं, जिनमें महिलाओं से बातचीत करने की हिम्मत नहीं होती। ऐसे में वे उनमें आत्मविश्वास जगाती हैं, साथ ही डेटिंग के बाद रिश्ते में आगे बढ़ने का तरीका भी बतलाती हैं।

  •  
  • Publish Date - September 14, 2024 / 10:23 PM IST,
    Updated On - September 14, 2024 / 10:26 PM IST

woman gives sex tips to men in ‘Dating Class’: किसी अनजान महिला से बातचीत करने में अक्सर लोगों को हिचक होती है। उनके मन में यह डर रहता है कि पता नहीं वो महिला क्या सोचेगी, कैसे रिएक्ट करेगी? ऐसे ही संकोची स्वभाव वाले मर्दो को ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली एक मॉडल ऑनलाइन डेटिंग क्लास देती है। उन्हें दूसरी महिलाओं के साथ डेट पर जाने में उनकी करती है। इसके बदले वो अच्छा खासा पैसा भी बतौर फीस लेती है।

आपको बता दें कि 32 साल की इस महिला का नाम एलिसिया डेविस है। एलिसिया ऑस्ट्रेलिया की एडल्ट स्टार हैं, जो ओनलीफैंस (Onlyfans) जैसे प्लेटफॉर्म से जुड़ी हैं। इस प्लेटफॉर्म पर एलिसिया अपने प्राइवेट फोटो और वीडियोज शेयर करती हैं। वे हर महीने करीब 5 से 7 लाख रुपए तक की कमाई करती हैं।

एलिसिया डेविस बताती हैं कि कई ऐसे मर्द हैं, जिनमें महिलाओं से बातचीत करने की हिम्मत नहीं होती। ऐसे में वे उनमें आत्मविश्वास जगाती हैं, साथ ही डेटिंग के बाद रिश्ते में आगे बढ़ने का तरीका भी बतलाती हैं। लेकिन अब वे अनजान मर्दों को वर्चुअल फॉर्मेट के ज़रिए डेटिंग क्लास भी देने लगी हैं।

read more: Shreyas Iyer Batting: रोलबाजी करते नजर आएं श्रेयस अय्यर.. काला चश्मा पहनकर उतरे बल्लेबाजी करने, शून्य पर हुए आउट.. अब हो रहे ट्रोल

कई मर्द अब मुझसे एक-एक करके ले रहे डेटिंग टिप्स

woman gives sex tips to men in ‘Dating Class’ एलिसिया ने कहा, “इसका मतलब यह है कि मैं अपने इस प्लेटफॉर्म का उपयोग सिर्फ बोल्ड कंटेंट बनाने के लिए नहीं कर रही हूं, बल्कि कई मर्द अब मुझसे एक-एक करके डेटिंग टिप्स भी ले रहे हैं और बदले में पेमेंट करते हैं। ये पुरुष मुझसे फिजिकल रिलेशन, डेटिंग या सामान्य जीवन से संबंधित किसी भी विषय पर प्रत्यक्ष और व्यक्तिगत सलाह लेते हैं।”

एलिसिया ने बताया कि मेरा मेंटरिंग करियर तब शुरू हुआ, जब मैंने ऑस्ट्रेलिया के ब्यूटी एंड द गीक टीवी शो की 2021 की विजेता लैची मैन्सेल को करीब से मेंटर किया।

एलिसिया ने आगे कहा कि “35 साल के लैची जब 34 साल के थे, तभी उन्होंने अपनी वर्जिनिटी खो दी थी। वो जिन महिलाओं में रोमांटिक रूप से रुचि रखता था, उनसे बात करने में हमेशा डरता था। एलिसिया से कुछ महीनों तक बात करने के बाद लैची की यह झिझक दूर हो गई। अब वह अन्य महिलाओं से बात करते समय आत्मविश्वास से भरा व्यवहार करता है।”

पूर्व जेल अधिकारी एलिसिया ने कहा, “जब से मैंने लैची मैन्सेल को रियल लाइफ में डेटिंग और अन्य दूसरे एक्सपीरिएंस दिया, तब से अब बहुत से पुरुष मुझसे संपर्क करते हैं और डेटिंग और फिजिकल रिलेशन संबंधी सलाह मांगते हैं, साथ ही महिलाओं से संपर्क करने के तरीके भी पूछते हैं।”

read more: Toll Tax New Rules: अब टोल प्लाजा पर कृषि वाहनों से नहीं लिया जाएगा टैक्स.. जमीन अधिग्रहण के नियमों में भी हुआ बड़ा बदलाव

अहंकार छोड़कर ही किसी महिला के पास जाना होगा

“मैं हमेशा कहती हूं कि मुझे लगता है कि महिलाओं से संपर्क करते समय पुरुषों द्वारा की जाने वाली सबसे आम गलतियों में से एक यह है कि या तो वे बहुत अहंकारी होते हैं या वे बहुत शर्मीले और अजीब होते हैं और बातचीत नहीं कर पाते। पुरुषों को अपना अहंकार छोड़कर ही किसी महिला के पास जाना होगा।”

इंस्टाग्राम पर @littlebrunettebaddie के नाम से मौजूद एलिसिया ने कहा कि “महिलाओं को आत्मविश्वास से भरे ऐसे पुरुष पसंद आते हैं जो उनके बारे में जानना चाहते हैं। वो पुरुष जो सिर्फ अपनी बातें न करें, बल्कि महिलाओं की बातों को भी सुनें। साथ उन पुरुषों को यह पता होना चाहिए कि किसी लड़की की सच्चे दिल से तारीफ कैसे की जानी चाहिए”।

“जब कोई लड़का आपको कहता है कि ‘तुम हॉट हो’ और जब वह आपको कहता है कि ‘तुम खूबसूरत हो’, तो दोनों में बहुत अंतर होता है। अगर डेट के दौरान लड़की आपसे मुस्कुरा कर बातें करती है, तो समझिए कि आपकी डेट अच्छी चल रही है और आगे भी ऐसे ही चलेगी।”

एलिसिया कहती हैं कि “कई पुरुष बेहद संवेदनशील होते हैं, ऐसे में वे कई बातों को दिल में लगा लेते हैं और अहंकार झलकने लगता है। ऐसे में डेटिंग पर जाने से पहले इसे दरवाजे पर ही छोड़ देना चाहिए।”

read more:  डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की तेजी के साथ 83.92 प्रति डॉलर पर बंद

read more:  Toll Tax New Rules: अब टोल प्लाजा पर कृषि वाहनों से नहीं लिया जाएगा टैक्स.. जमीन अधिग्रहण के नियमों में भी हुआ बड़ा बदलाव