Wedding News: सुहागरात पर दूल्हे को आई शर्म, घर से हो गया गायब, यूजर बोले- "हे भगवान ऐसा पति न देना" |

Wedding News: सुहागरात पर दूल्हे को आई शर्म, घर से हो गया गायब, यूजर बोले- “हे भगवान ऐसा पति न देना”

Dulha On Wedding Night: अपनी शादी के बाद एक दूल्हा अचानक सुहागरात वाले दिन अपने घर से गायब हो गया, घरवाले परेशान हो गए कि आखिर दूल्हा कहां पर चला गया और किस बात से नाराज हो गया, बाद में पता चला कि वह शर्म के कारण पड़ोसी के घर में जा छिपा है।

Edited By :  
Modified Date: February 7, 2023 / 11:34 AM IST
,
Published Date: February 7, 2023 11:30 am IST

groom was ashamed on the honeymoon

Dulha On Wedding Night: अपनी शादी के बाद एक दूल्हा अचानक सुहागरात वाले दिन अपने घर से गायब हो गया, घरवाले परेशान हो गए कि आखिर दूल्हा कहां पर चला गया और किस बात से नाराज हो गया, बाद में पता चला कि वह शर्म के कारण पड़ोसी के घर में जा छिपा है।

इंटरनेट पर एक अखबार की कटिंग वायरल हो रही है, वायरल होने वाले इस तस्वीर ने यूजर्स को शॉक्ड कर दिया है। खबर की हेडिंग कुछ इस तरह है कि जिसने भी देखा वह सोच में पड़ गया। अखबार में छपी खबर की हेडिंग है- “सुहागरात को दूल्हे को आई शर्म, पड़ोसी के घर जा छिपा”

सुहागरात वाले दिन घर से भागा दूल्हा!

अखबार में छपी इस खबर के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सैदनगर में शादी के बाद दूल्हा अचानक सुहागरात वाले दिन अपने घर से गायब हो गया, घरवाले परेशान हो गए कि आखिर दूल्हा कहां पर चला गया और किस बात से नाराज हो गया। आस-पास के लोग ढूंढने के लिए कोसों दूर तक गए। घरवाले भी पूरी रात उसे ढूंढते रहे, लेकिन जब सुबह उजाला हुआ और उसका फोन ऑन हुआ तो कॉल करने पर पता चला कि वह पड़ोसी के घर जाकर छिपकर बैठा है। यह जानकर सभी दंग रह गए, लोग यह नहीं समझ पा रहे थे कि आखिर सुहागरात वाले दिन वह क्यों भाग गया।

सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

परिजनों के कई बार पूछने पर बताया ​कि सुहागरात वाले दिन शर्म की वजह से वह पूरी रात घर आने की हिम्मत नहीं कर सका। इस खबर को पढ़ने के बाद लोगों ने मजाक बनाना शुरू कर दिया, इस पेपर की कटिंग को इंस्टाग्राम पर मीम पेज घंटा ने शेयर किया है और अब तक इस पोस्ट को 54 हजार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। लोग भी मजाक करते हुए कमेंट बॉक्स में कुछ न कुछ लिख रहे हैं। एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “ये देश के लड़कों को हुआ क्या है, कोई एग्जाम में बेहोश हो रहा है और कोई अपने सुहागरात से भाग रहा है” एक अन्य यूजर ने लिखा, “हे भगवान, ऐसा पति न देना”

read more: Weather Update: राजधानी में तेज हवाएं और इन 4 राज्यों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी

read more: Bhabhi affair : पति से तलाक के दौरान देवर को दिल दे बैठी भाभी, नजदीकियों ने पार की सारी हदें

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers