मुंबई । सायबर ठगी पूरे देश के साथ साथ प्रदेश के लिए भी एक बड़ी चुनौती बन गई है। सायबर ठग नए तरीकों के जरिए लोगों को ठग रहे हैं। शातिर ठग अभी तक बैंक अधिकारी बनकर खाता अपडेट और केवायसी अपडेट के नाम पर ओटीपी नंबर जानकर खाते से बड़ी रकम उड़ा देते थे। शातिर सायबर ठगों ने लॉकडाउन के दौरान और उसके बाद ठगी का एक नया तरीका ढूढ़ लिया है ।
ठगे गए लोग लोकलाज के डर से पुलिस में शिकायत नहीं कर रहे हैं। जानकारों के मुताबिक शातिर ठगों ने फेसबुक समेत कई अन्य सोशल मीडिया साइट पर महिलाओं की फर्जी प्रोफाइल बनाकर दोस्ती कर मोबाइल नंबर लेकर वाट्सऐप के जरिए कॉल कर झांसा देते हैं। ये ठग अनजान महिला का वीडियो प्ले करते है और इसी दौरान पुरुषों से भी न्यूड होने के लिए कहते हैं। इसके बाद स्क्रीन रिकॉर्डर शॉट लेकर उसके म्यूचल फ्रेंड और परिजनों को वायरल करने का भय दिखाकर कॉल करते है और मोटी रकम की मांग करते हैं।
Read More News: साढ़े तीन महीने बाद खुलेगा ‘बस्तर की आराध्य मां दंतेश्वरी’ का दरबार, भक्तों को करना होगा कोविड गाइडलाइन का पालन
सेक्सटॉर्शन की बढ़ रहीं शिकायतें
बीते दिनों अंधेरी में रहने वाले 26 वर्षीय एक युवक ने फेसबुक पर एक अनजान महिला द्वारा सेक्सटॉर्शन का शिकार होकर उसको वीडियो वायरल नहीं करने के लिए 36 लाख रु की उगाही दे दी थी। वहीं वर्सोवा में एक म्यूजिक आर्टिस्ट से वीडियो कॉल और धमकी देकर लाखों रु वसूलने का मामला सामने आया था।
ये भी पढ़ें- बस दिन के 100 रु जमा करें, सेवानिवृत्ति पर मिलेगी ढाई करोड़ से अधिक…
सेक्सटॉर्शन रैकेट के लोग डिमांड पूरी नहीं करने वालों का वीडियो वायरल भी कर देते हैं। पुलिस के मुताबिक इस तरह की शिकायतें जरूर आ रही हैं, लेकिन लोकलाज की वजह से मामला दर्ज नहीं करवाते हैं। वहीं आईबीसी 24 भी पुलिस के साथ मिलकर आमजनों के इस बात की अपील करता है कि अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्यूएस्ट न स्वीकार करें और न ही अनचाहे वीडियो कॉल को रिसीव करें क्योकि सावधानी में ही सुरक्षा है।
Read More News: मौसम की बेरुखी ने बढ़ाई किसानों की चिंता, कई इलाकों में सूखे जैसे हालात बनते दिख रहे
सेक्सटॉर्शन से बचने के लिए ये उपाय अवश्य करें-
अनजान लोगों से चैटिंग करने से बचे, अनजान दोस्तों से अलर्ट रहें।
लुभाने वाली आवाजों से सतर्क रहे, युवतियों की वीडियो कॉल ना उठाएं।
कॉल पर न्यूड ना हों, कितना भी उकसाने पर ऐसा ना करें।
ब्लैकमेलिंग की शिकायत पुलिस में करें, वीडियो वायरल किए जाने पर डरे नहीं।