Skin Care Tips: सर्दियों में शहद से बने फेस पैक का करें इस्तेमाल, नहीं होगी ड्राइनेस की समस्या, बढ़ेगी चेहरे की रंगत

Skin Care Tips: सर्दियों में शहद से बने फेस पैक का करें इस्तेमाल, नहीं होगी ड्राइनेस की समस्या, बढ़ेगी चेहरे की रंगत

  •  
  • Publish Date - January 8, 2024 / 02:31 PM IST,
    Updated On - January 8, 2024 / 05:49 PM IST

Skin Care Tips: सर्दियों में स्कीन बेजान और रूखी हो जाती है। जिसकी वजह से ड्राइनेस की समस्या होने लगती है। लगातार गिर रहे पारे की वजह से जो कड़कड़ाती सर्दी पड़ रही है जिसके सीधा असर स्कीन और बालों पर पड़ता है। बाजारों में मिलने वाले बॉडी लोशन के इस्तेमाल के बावजूद लोगों के हाथ और चेहरा काफी रूखा-सूखा होने लग रहा है। ऐसे में बहुत से लोग मार्केट में मिलने वाली बॉडी लोशन के बजाए घरेलु नुस्खे अपनाते हैं। जिसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं पड़ता है। अगर आप भी नेचुरल तरीके से चेहरे की रंगत को सुधारना चाहते हैं, तो शहद से बने फेस पैक इसमें आपकी मदद कर सकते हैं।

Read More: Boycott Maldives News: पूनम पांडेय ने भी किया मालदीव का बहिष्कार.. कहा ‘दोबारा कभी भी वहां शूटिंग नहीं करूंगी’, देखें Tweet 

शहद और दही: इसके लिए आप शहद और दही से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है। आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं।

शहद और नींबू: नींबू त्वचा की डेड स्किन को हटाने में मददगार होता है। इस फेस मास्क के इस्तेमाल से आपकी स्किन मुलायम बनी रहेगी। एक कटोरी में शहद लेकर उसमें आधा नींबू का रस डालकर अच्छे से मिलाकर इस पेस्ट को अपने फेश पर लगाकर 10 मिनट पर धो लें।

शहद और दूध:  दूध में मौजूद तत्व चेहरे को एक्सफोलिएट करने का काम करते हैं। ऐसे में कच्चे दूध में दो चम्मच शहद लेकर उसे चेहरे पर लगाएं। इस पैक का इस्तेमाल आप हर दूसरे दिन कर सकते हैं।

शहद और पपीता: अगर आपकी त्वचा पर काफी पिगमेंटेशन है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ये काली कोहनी और घुटनों को भी ठीक करने में मददगार रहता है। इसे चेहरे पर लगाने के लिए आपको बस पपीते के पेस्ट में बड़ा चम्मच शहद मिलाना है। अब कुछ देर के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो दें।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp