नई दिल्ली : This way to stop pregnancy is different : आज के समय में महिलाएं सेक्स की चाह तप रखती है, लेकिन प्रेग्नेंट होने से डरती है। ऐसे में प्रेग्नेंसी ना चाहने वाली महिलाओं के लिए बाजार में बहुत सारी बर्थ कंट्रोल पिल्स उपलब्ध है। इन दवाइयों का सेवन महिलाएं सेक्स के 24 से 48 या 72 घंटों के अंदर कर सकती हैं। बाजार में जो पिल्स मिलती है उसे पानी के साथ लिया जाता है, लेकिन बाजार में एक ऐसी दवाई भी उपलब्ध है जिसे चबाकर खाया जाता है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़े : सब्जियों के दाम में फिलहाल नहीं आएगी कमी, सलाद खाना होगा और महंगा!
This way to stop pregnancy is different : चबाकर खाने वाली बर्थ कंट्रोल पिल्स भी बाकी बर्थ कंट्रोल की ही तरह काम करती है। हालांकि, इसका सेवन करते समय आपको इसे पानी की जरूरत नहीं होती, आप इसे चबाकर खा सकते हैं। चबाकर खाने वाली बर्थ कंट्रोल पिल्स में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टिन नाम के दो हार्मोन होते हैं। ये दोनों ही हार्मोन ओव्यूलेशन को रोकने और प्रेग्नेंसी के खतरे को कम करने का काम करते हैं।
बाजार में मिलने वाली रेगुलर बर्थ कंट्रोल पिल्स को महिलाएं चबाकर या क्रश करके नहीं खा सकती। इन बर्थ कंट्रोल पिल्स को इस तरह डिजाइन किया जाता है कि आपको इसे पानी के साथ खाना पड़ता है। इन पिल्स को चबाकर या क्रश करके खाने से इनका असर कम हो सकता है।
यह भी पढ़े : जाति-पाति नहीं देखती भक्ति, रसखान समाधि स्थल का भ्रमण कर CM योगी आदित्यनाथ बोले
This way to stop pregnancy is different : चबाकर खाने वाली बर्थ कंट्रोल पिल्स के लिए आपको पानी की जरूरत नहीं होती। जिस कारण यह बाकी बर्थ कंट्रोल पिल्स से काफी अलग होती हैं। इस पिल्स को इस तरीके से डिजाइन किया जाता कि इसे चबाकर या क्रश करके खाया जा सके। चबाकर खाने वाली पिल्स उन महिलाओं के लिए डिजाइन की जाती हैं जिन्हें इसे पानी के साथ निगलना पसंद नहीं होता। इन पिल्स में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टिन होने के कारण यह एग्स को ओवरी में इंप्लाट होने से रोकती हैं।
This way to stop pregnancy is different : चबाकर खाने वाली बर्थ कंट्रोल पिल्स का एक फायदा ये है कि इन्हें खाना आसान होता है। जिन महिलाओं को दवाई निगलने में दिक्कत होती है, उनके लिए यह पिल काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। चबाकर खाने वाली बर्थ कंट्रोल पिल्स में बाकी बर्थ कंट्रोल पिल्स की ही तरह चीजें एक जैसी होती हैं तो दोनों ही तरह की पिल्स के एक जैसे फायदे मिलते हैं।
यह भी पढ़े : आंगनबाड़ी केंद्रों में निकली बंपर भर्ती, 8वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, ऐसे करें अप्लाई
This way to stop pregnancy is different : चबाकर खाने वाली बर्थ कंट्रोल पिल्स का सेवन हर कोई नहीं कर सकता। बहुत सी महिलाओं को इसका स्वाद पसंद नहीं आता है। वहीं, कुछ महिलाओं की शिकायत है कि ये दवाई उनके दांत में फंस जाती है। अगर आप इस तरह की बर्थ कंट्रोल पिल्स का पूरा फायदा पाना चाहते हैं तो जरूरी है कि दवाई को अच्छी तरह के चबाएं और इसके बाद एक गिलास पानी को पूरे मुंह में घुमाकर पी लें।
रेगुलर बर्थ कंट्रोल पिल्स की तुलना में चबाकर खाने वाली बर्थ कंट्रोल पिल्स से भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। बहुत रेयर मामलों में यह पाया गया है कि चबाकर खाने वाली बर्थ कंट्रोल पिल्स से ब्लड क्लॉट बनने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। यह समस्या उन महिलाओं में देखने को मिलती है जो स्मोकिंग करती हैं और जिनकी उम्र 35 साल से ज्यादा होती है।
New Year 2025 Vastu Tips: नए साल से पहले घर…
1 week ago