Happy New Year Wishes 2025: ‘नया साल आया बनकर उजाला, खुल जाए आप की किस्मत का ताला’ इन शानदार मैसेज से दें नए साल की मुबारकबाद

Happy New Year Wishes 2025: 'नया साल आया बनकर उजाला, खुल जाए आप की किस्मत का ताला' इन शानदार मैसेज से दें नए साल की मुबारकबाद

  •  
  • Publish Date - December 30, 2024 / 10:24 PM IST,
    Updated On - December 30, 2024 / 10:39 PM IST

नई दिल्ली। Happy New Year Wishes 2025: साल 2024 को अब अलविदा कहने का समय नजदीक आ रहा है। वहीं साल 2025 के स्वागत की जोरदार तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। सड़कों पर लाइट्स लग रही हैं तो आतिशबाजी की भी खूब तैयारी है। नए साल के आगमन से ठीक पहले पार्टियों का आयोजन किया जाता है और जमकर नाच-गाना होता है, फिर जैसे ही घड़ी की सुइयां रात 12 बजे पर आकर रुकती हैं, हर कोई दिल खोलकर, अपनी बाहें फैलाकर नए साल का स्वागत करता है। ऐसे में इस खास मौके पर एक दूसरे को शुभकामना देने की भी परंपरा है। अगर आप भी अपने दोस्त, रिश्तेदार या भाई – बंधू को नए साल की हार्दिक शुभकामना देना चाहते हैं तो यहां दिए कोट्स भेज सकते हैं।

Read More: Khargone Accident News : 3 युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर, आपस में टकराई तेज रफ़्तार बाइक

1. मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश,
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।
Happy New Year 2025

2. जनवरी गई, फरवरी गई, गए सारे त्योहार,
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपके लिए 2025 का साल.
न्यू ईयर ईव की शुभकामनाएं

3. साल आते रहेंगे और जाते रहेंगे,
लेकिन मेरा प्यार हमेशा एक जैसा रहेगा,
इसमें कभी कमी नहीं आएगी,
उल्टा यह दोगुनी गति से बढ़ेगा.
न्यू ईयर ईव की शुभकामनाएं

4. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है।
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है।
Happy New Year 2025!

5.बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,

जो नहीं किया वो भी कर गुजरते हैं,
नए साल के आने की खुशियां तो सब मनाते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते है.
न्यू ईयर ईव की शुभकामनाएं

6. शब्दों का कंगन, दुआओं का धागा,
खुशियों का तिलक, सफलता का साया,
यही हो आपके नए साल का नया आयाम,
नए साल की बधाई आपको।
Happy New Year 2025

7. नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आप की किस्मत का ताला,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला,
हैप्पी न्यू ईयर 2025

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp