आंखों में दिखता है डायबिटीज का लक्षण, हाई ब्लड शुगर से हो सकती है परेशानी, नेत्र विशेषज्ञ ने बताई ये बात

आंखों में दिखता है डायबिटीज का लक्षण, हाई ब्लड शुगर से हो सकती है परेशानी, नेत्र विशेषज्ञ ने बताई ये बात Symptoms of diabetes seen in the eyes

  •  
  • Publish Date - August 7, 2023 / 10:42 AM IST,
    Updated On - August 7, 2023 / 10:42 AM IST

Symptoms of diabetes रोजमर्रा के कामों में आज कल लोग इतने व्यस्त हो गए हैं कि उनका अपने खान-पान में बिलकुल भी ध्यान नहीं रहता है या फिर समय बचाने के चक्कर में लोग अक्सर घर के बने की बजाए बाहर से खाना मंगवाते हैं जिसकी वजह से शरीर में तरह-तरह की परेशानियां होने लगती है।

ऐसे ही डायबिटीज के मरीजों की संख्या सालों से दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। डायबिटीज यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें खान- पान का विशेष ध्यान रखना होता है। जरा-सी चूक से जान को खतरा भी हो सकता है। डायबिटीज को एक तरह से मेटाबॉलिक डिसऑर्डर माना जाता है जिसमें थकान, कमजोरी, घाव जल्दी ना भरना जैसे कई लक्षण हैं जो डायबिटीज का संकेत देते हैं। लेकिन डायबिटीज के लक्षण अब आंखों में भी दिखने लगे जिससे आसानी से पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति को डायबिटीज है या नहीं।

Read More: Pendra News: भारी बारिश के चलते सड़क पर आ रहे पहाड़ के मलबे, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, प्रशासन ने की लोगों से ये अपील

हाल ही में एक नेत्र विशेषज्ञ द मिरर और नेत्र विशेषज्ञ डॉ. शेन कन्नर बताया है कि अगर किसी व्यक्ति का ब्लड शुगर हाई हो जाती है तो वह आंखों को भी प्रभावित करता है। इससे प्यास कम लगती है शरीर में सुस्ती होने के साथ और वजन कम होन के साथ आप आंखों से डायबिटीज का पता लगा सकते हैं।

Symptoms of diabetes हाई ब्लड शुगर होने से व्यक्ति के रेटिना में ब्लड वेसिल्स बदल सकती हैं. इससे आंखों के टिश्यूज में सूजन हो सकती है और धुंधला दिखाई देने लगता है। इतना ही नहीं हाई ब्लड शुगर से व्यक्ति के आंखों के लेंस का आकार भी बदलता है जो एक गंभीर समस्या हो सकती है। इसके लिए बेहतर ये है कि लोग अपने सही स्वास्थय के लिए खान-पान का विशेष ध्यान रखें।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें