Remove the smell of shoes

आपके भी पैरों से आती है जूतों की बदबू तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, नहीं करना पड़ेगा शर्मिंदगी का सामना

Remove the smell of shoes: हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप अपने पैरों को साफ नहीं रखते हैं, तो उनमें बैक्टीरिया जमा होने लगते हैं और ये बैक्टीरिया आपके पैरों के दुर्गंध का कारण बनते हैं, लेकिन कुछ नैचुरल तरीके अपनाकर आप इस बदबू को दूर कर सकते हैं।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : October 30, 2022/11:06 pm IST

Remove the smell of shoes: बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिनके पैरों में ज्यादा पसीना आने की वजह से उनके जूतों से बदबू आने लगती है। कुछ लोगों के जुराबों और जूतों से हर दिन बदबू आती है। इसकी वजह से लोगों के बीच उन्हें शर्मिंदा होना पड़ता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप अपने पैरों को साफ नहीं रखते हैं, तो उनमें बैक्टीरिया जमा होने लगते हैं और ये बैक्टीरिया आपके पैरों के दुर्गंध का कारण बनते हैं, लेकिन कुछ नैचुरल तरीके अपनाकर आप इस बदबू को दूर कर सकते हैं।

इस दिग्गज अभिनेता की मां को आया हार्ट अटैक, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में कराया गया भर्ती

बदबू दूर करने के लिए करें ये उपाय

बेकिंग सोडा

Remove the smell of shoes: किसी फंगस के पैदा होने और बढ़ने के लिए जूते सबसे अच्छी जगह होते हैं। जब आप कोई काम करते है या कोई व्यायाम करते हैं, तब आपके जूते में गर्मी होती है और पसीने के वजह से यहां नमी भी बनी रहती है। यह फंगस के ग्रोथ के लिए सबसे अच्छा वातावरण होता है। इसके वजह से आपके पैरों से बदबू आती है। इस गंध को दूर करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। बेकिंग सोडा को कॉफी फिल्टर में भरकर रातभर जूते में रखें, फिर इसका जादू देखें।

टी20 विश्व कप मैच के दौरान चोटिल हुए ये दिग्गज खिलाड़ी, बांग्लादेश के खिलाफ खेलना संदिग्ध

खट्टे फलों के छिलके

Remove the smell of shoes:  खट्टे फलों के छिलके जूतों की बदबू से राहत देते हैं आपको करना बस इतना है कि संतरा, अंगूर, नींबू या किसी खट्टे फल के ताजे छिलकों को जूते में डालकर रात भर के लिए रखना है। ऐसा करने से जूते की गंध से छुटकारा मिल जाएगा।

यहां के पूर्व पीएम के कंटेनर ने महिला पत्रकार को कुचला, निकाल रहे थे ‘हकीकी आजादी मार्च’, मचा बवाल

सिरका

Remove the smell of shoes:  घर में इस्तेमाल होने वाला सिरका भी गंध को कम करने में मददगार साबित होता है। एक कप में आधा पानी और आधा सिरके का मिक्चर लें और इसे शू लाइनिंग और सोल में छिड़कें। ऐसा करने से आपके जूतों की गंध छूमंतर हो जाएगी। इस काम को आपको हफ्ते में एक बार करना है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है। इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें। IBC24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक