Relief From Period Pain: क्या आप भी हैं पीरियड के असहनीय दर्द से परेशान, तो डाइट में करें इन चीजों को शामिल, मिलेगी राहत

Relief From Period Pain: क्या आप भी हैं पीरियड के असहनीय दर्द से परेशान, तो डाइट में करें इन चीजों को शामिल, मिलेगी राहत

  •  
  • Publish Date - August 8, 2024 / 11:05 AM IST,
    Updated On - August 8, 2024 / 11:06 AM IST

Relief From Period Pain: अक्सर महिलाओं को पीरियड्स के समय में असहनीय दर्द होता है। जो झेलना बहुत ही मुश्किल होता है। वहीं इस दर्द ने छुटकारा पाने के लिए लोग पेनकिलर्स मेडिसिन का उपयोग करते हैं जो कि आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। वहीं अब पीरियड क्रैम्पस से निजात दिलाने में पेनकिलर्स की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि घर की रसोई में ही तमाम चीजे हैं जो राहत पहुंचा सकते हैं। ऐसे उपायों को लेकर आईएएनएस ने न्यूट्रिशनिस्ट से बात की। मासिक धर्म पर चर्चा खुलकर हो रही है। विशेषज्ञ भी मानते हैं कि ये जरूरी है। हर माह कई बच्चियां और महिलाएं इस दर्द से गुजरती है, क्यों होते हैं पीरियड्स और कैसे तकरीबन 28 दिन के साइकिल में होने वाले दर्द से निजात मिल सकती है?

Read More: Principal Ne Madam Se Manga Kiss: ‘तुम बस एक शर्त मान जाओ’…जब प्रिंसिपल ने मैडम से कर दी ‘Kiss’ की डिमांड, शर्मनाक करतूत का वीडियो आया सामने 

होती है ये परेशानियां

पीरियड सर्कल में आपके यूटेरस के अंदर से रक्त और ऊतक (टिशू) वजाइना से बाहर निकल जाते हैं। हर माह होने वाली इस प्रक्रिया में ज्यातदातर महिलाओं को गंभीर से लेकर नॉर्मल दर्द का सामना करना पड़ता है। ऐसे में महिलाओं को अलग-अलग तरह की परेशानी आती है। कई को इसमें कमजोरी का अहसास होता है। मूड स्विंग होना ऐसे में आम बात है। पीठ के निचले हिस्से और जांघों में दर्द, के अलावा मितली और उल्टी, पसीना आना, चक्कर आना, सूजन और सिर दर्द जैसी समस्या होती है। अब सवाल ये है कि पीरियड्स में ऐसा क्या खाना चाहिए जिससे दर्द ने निजात मिले और कमजोरी भी न हो।

Read More: Raipur News: राजधानी रायपुर में स्मार्ट सिटी का टेंडर दिलाने के नाम पर 15 करोड़ रुपए की ठगी, दिल्ली के कारोबारी को बनाया शिकार 

बता दें कि आईएएनएस ने न्यूट्रिशनिस्ट शिल्पा मित्तल ने बताया कि, मेरे पास अक्सर ऐसे मरीज आते है, जो यह जानना चाहते हैं कि हम पीरियड के समय होने वाले दर्द में ऐसा क्या खाएं जिससे दर्द में आराम मिल सके। ऐसे में हम उन्हें ऐसी कई चीजों का सेवन करने के लिए कहते हैं जो आपके रसोईघर में ही मौजूद हैं।‘’ उन्होंने कहा कि ऐसे में देसी घी बहुत अच्छा काम करता है।

Read More: Paris Olympic 2024 : पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए एक और बुरी खबर, अब इस रेसलर को फ्रांस छोड़ने का आदेश, ये रही बड़ी वजह 

दही के अलावा इसमें साबूदाना की खिचड़ी भी बेहद आराम देती है। इसमें साबूदाना की कांजी भी अपना काम करती है। कांजी बनाने के लिए आपको साबूदाना 2 से 3 घंटों के लिए भिगोकर रखना है, फिर उसे उबालकर उसमें जीरा, नमक, नीबू डालकर लेने से भी पीरियड के दर्द में आराम मिलता है। इसके अलावा घी शंकर और जीरे के पाउडर को मिलाकर लेने से भी आराम मिलता है।

इन चीजों का करें सेवन

Relief From Period Pain: न्यूट्रिशनिस्ट के मुताबिक पीरियड से पहले जहां तक हो सके, संतुलित आहार ही लें। फास्ट फूड से परहेज करें तो अच्छा हो. जहां तक संभव हो सके हाई प्रोटीन डाइट पर ही रहें। शिल्पा मित्तल ने ऐसे में कमजोरी न आए इसके लिए सत्तू पराठा, पनीर, दालें, फलियां, दूध, दही खाने की सलाह दी है, अगर नॉनवेज खा रहे हैं उसमें उन्होंने अंडे, चिकन और मछली खाने की सलाह भी दी है। घी, अलसी, बादाम, अखरोट और चिया बीज भी इसमें अच्छे माने जाते हैं कुल मिलाकर आहार, व्यवहार (खाने की च्वाइस को लेकर) उचित होगा तो परिणाम भी क्रैम्प्स से जूझ रही फीमेल्स के लिए सर्वोत्तम होगा. भोजन में शुद्धता का ख्याल रखें और हर 3-4 घंटे में कुछ हेल्दी खाते रहें तो राहत मिल सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp