इस यूनिवर्सिटी में PORN वेबसाइट देखने का बना रिकॉर्ड, खुलासे से मचा हड़कंप
इस यूनिवर्सिटी में PORN वेबसाइट देखने का बना रिकॉर्ड, खुलासे से मचा हड़कंप
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर संभाग की सबसे बड़ी जीवाजी यूनिवर्सिटी में चौंकाने वाला मामला समाने आया है। जहां यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों ने ही पॉर्न वेबसाइट देखने का रिकॉर्ड बना दिया। पता चला है क कर्मचारी बार-बार इंटरनेट पर सर्च कर अश्लील सामाग्री देखते थे। जीवाजी यूनिवर्सिटी की अकादमी शाखा, यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट शाखा और इनवायरमेंट साइंस विभाग के कर्मचारी है, जिन्हें अब यूनिवर्सिटी से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।
Read More News: एक नहीं जवानों से भरी दोनों बसें थी नक्सलियों के निशाने पर, जिनकी तलाश में निकली थी टीम वो बैठे थे घात लगाकर, ROP के बाद कैसे कामयाब हुए नक्सली?
दरअसल जीवाजी यूनिवर्सिटी के 8 यूजर आईडी से एक सप्ताह में 1256 मिनट पॉर्न वेबसाइट देखने का रिकॉर्ड है। इसका औसत निकालें तो पता चलता है कि इन 8 आईडी से कर्मचारियों ने पॉर्न वेबसाइट्स पर रोज औसतन 22 मिनट गंदी फिल्में या अश्लील सामग्री देखी गई। यह भी संभावना है कि एक आईडी पर कर्मचारियों का समूह ऐसी अश्लील सामग्री देखता हो।
Read More News: सीएम भूपेश बघेल ने फोन पर जाना नक्सल घटना में घायल जवानों का हाल, डॉक्टरों को दिए बेहतर उपचार के दिए निर्देश
इस बारे में नेशनल नॉलेज नेटवर्क (एनकेएन) ने जीवाजी यूनिवर्सिटी प्रशासन को सूचना दी है। हालंकि सभी यूजर आईडी ब्लॉक कर दी गई हैं। अब यूनिवर्सिटी के अफसरों की चिंता बढ़ी हुई है। मामले में तत्काल इंटरनेट प्रभारी प्रो. डीसी गुप्ता को अफसरों ने अवगत कराया है। जिसके बाद यूनिवर्सिटी की कुलपति संगीता शुक्ला ने आपात बैठक बुलाकर संबधित लोगों को यूनिवर्सिटी से हटाने के आदेश दे दिए है। वहीं यूनिवर्सिटी के पीआरओ का कहना है।
Read More News:सुलह की पहल…लेकिन जारी है ‘खूनी खेल’! क्या वाकई बस्तर में शांति चाहते हैं नक्सली?
नेशनल नॉलेज नेटवर्क में सिक्योरिटी फायर वॉल लगी है, जिससे यह पता चलता है कि किस आईडी से प्रतिबंधित वेबसाइट को देखा गया है। इस तरह की शुरुआत जांच में 8 कर्मचारियों की आईडी सामने आई है। संबंधित शाखा के प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। साथ ही जिन लोगों के नाम समाने आए हैं। उन्हें संस्पेड कर दिया गया है।
Read More News: ‘शिव’राज एक साल! विपक्ष का आरोप- बीजेपी ने एक साल तक नौटंकी कर किया जनता को

Facebook



