Raksha Bandhan Gift Ideas 2024: भाई-बहन के स्नेहिल रिश्तों को दर्शाने वाले पावन पर्व रक्षाबंधन का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। इस दिन बहनें जिस शिद्दत से भाई को राखी बांधकर उसके स्वस्थ एवं लंबे जीवन की कामना करती हैं, भाई के लिए भी चुनौती रहती है कि वह इस पर्व को बहन के लिए कैसे स्पेशल बनाएं। हर वर्ष भाइयों के लिए यही चुनौती रहती है कि रक्षा बंधन पर वह बहन को ऐसा क्या उपहार दे कि उसके चेहरे पर खुशियां बिखर जाए। इस रक्षा बंधन पर अगर आप भी अपनी प्यारी बहन को गिफ्ट देनें का सोच रहे हैं ये विकल्प चुन सकते हैं।
पर्सनलाइज्ड ज्वेलरी- ज्वेलरी पहनने का शौक किसे नहीं होता है। खास तौर से महिलाओं के लिए तो यह पहली च्वाइस होती है आप बहन की पसंद को ध्यान में रखकर ब्रेसलेट अथवा लॉकेट आदि का चुनाव करें और उस पर उसका और अपना नाम अथवा कोई सुंदर सा संदेश अंकित करवा कर उसे गिफ्ट करें। यह ऐसा गिफ्ट है, जो हर समय बहन को आपकी याद दिलाता रहता है।
कस्टमाइज्ड गिफ्ट हैंपर्स – बहन की पसंद और जरूरत के अनुरूप विभिन्न किस्म के उपहारों का एक गिफ्ट हैंपर तैयार करें। इसमें स्वादिष्ट चॉकलेट, सुगंधित मोमबत्तियां, हेयर एवं स्किन केयर संबंधित कुछ कॉस्मेटिक हो। उन्हें खूबसूरती से पैक करें। आप जब यह गिफ्ट बहन को भेंट करेंगे, तो बहन को निश्चित रूप से यह जानने की इच्छा होगी कि गिफ्ट हैंपर में क्या हो सकता है, और जब उसे उसकी पसंदीदा चीजें मिलेंगी, तो निश्चित रूप से प्रसन्नता हासिल होगी।
फैशनेबल एसेसरीज – यदि आपकी बहन को फैशन पसंद है, और आपका बजट सीमित है तो आप उसे रोजमर्रा की वस्तुएं मसलन स्टाइलिश हैंडबैग, आकर्षक स्कार्फ, खूबसूरत ब्रांडेड गॉगल्स अथवा परफ्यूम जैसी चीजें भी गिफ्ट कर सकते हैं। निसंदेह इस तरह की चीजें पाकर आपकी बहन जरूर खुश होंगी।
हैंडमेड गिफ्ट –अपने कौशल्य से कुछ हैंड मेड उपहार बनाकर अपनी बहन को गिफ्ट कर सकते हैं। फिर वह चाहे वॉल हैंगिंग हो, फोटो अलबम हो, कॉफी मग पर बहन का चित्र हो, ऑयल पेंटिंग हो, देवी-देवता की थ्री डायमेंशनल तस्वीर खूबसूरत फ्रेम में मढ़वाकर गिफ्ट कर सकते हैं।
मेकअप प्रोडक्ट्स- मेकअप करना हर लड़की को पसंद होता है। ऐसे में अगर आप अपनी बहन को रक्षा बंधन पर मेकअप प्रोडक्ट देते हैं तो वो बेहद खुश हो जाएंगी। आप उनको उनकी फेवरेट ब्रांड के प्रोडक्ट गिफ्ट कर सकते हैं।
स्मार्ट वॉच – आप अपनी बहन को इस रक्षा बंधन मिनिमम प्राइस का स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकती हैं। इसके जरिए वो डेली स्टेप, कैलोरी कम करने का टारगेट पूरा कर सकते हैं, जिससे वो खुद को हेल्दी और फिट रख पाएंगे।
Pet Fulne ki Samasya : अगर आपको भी है पेट…
7 days ago