New Blouse Sleeves Designs: फेस्टिव सीजन और पार्टी में महिलाएं ट्रेडिशनल आउटफिट में साड़ी पहनना पसंद करती हैं। साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जो हर मौके के लिए परफेक्ट है, साथ ही साड़ी हमेशा ट्रेंड में होती है। साड़ी में स्टाइलिश दिखने के लिए साड़ी का ब्लाउज बहुत ही जरुरी होता है। अगर आप डिजाइनर ब्लाउज कैरी करती है तो आप लुक काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश लगता हैं। नवरात्रि के दिनों महिलाएं एथनिक आउटफिट पहनना पसंद करती हैं। अगर आप इन नवरात्रि साड़ी में स्टाइलिश लुक कैरी करना चाहती है तो इन ट्रेंडी ब्लाउज को करें ट्राई..
खाकी वर्दी पहनकर जवानों ने किया ऐसा घिनौना काम, खुद ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल
01. पफ स्टाइल ब्लाउज
इन दिनों पफ स्टाइल ब्लाउज काफी ट्रेंड में बना हुआ है। अधिक महिलाएं साड़ी के साथ पफ स्टाइल का ब्लाउज कैरी कर रही हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेकर टीवी एक्ट्रेस पफ स्टाइल ब्लाउज को पहनना पसंद कर रही हैं। आप इस तरह के ब्लाउज को दुर्गा पूजा के दौरान पहन सकती हैं।
02. डीप नेकलाइन ब्लाउज
इन दिनों नेकलाइन ब्लाउज का काफी चलन है। बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेकर टीवी एक्ट्रेस वी नेक ब्लाउज को कैरी करना पसंद कर रही हैं। आप भी स्टाइलिश लुक के लिए वी नेक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। (New Blouse Sleeves Designs) डीप नेकलाइन ब्लाउज कैरी करने से आप काफी स्टाइलिश लगेंगी।
03. वी नेक ब्लाउज
बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेकर टीवी एक्ट्रेस साड़ी के साथ वी नेक ब्लाउज कैरी कर रही हैं। (New Blouse Sleeves Designs) इन दुर्गा पूजा स्टाइलिश लुक के लिए आप हिना खान के इस वी नेक ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं। हिना खान ने ऑरेंज कलर की साड़ी के साथ ब्लैक वी नेक ब्लाउज कैरी किया हुआ हैं।
प्रभास की एक गलती ने चमका दी विक्की कौशल की किस्मत, फैंस बोले – ये तो गजब हो गया…
04. टॉप टाइप ब्लाउज
इन दिनों लड़कियों के बीच टॉप टाइप ब्लाउज का ट्रेंड बना हुआ है। लड़किया स्टाइलिश लुक के लिए साड़ी के साथ टॉप टाइप ब्लाउज कैरी कर रही हैं। टॉप टाइप ब्लाउज में स्लीव काफी बड़ी होती है। ब्लाउज पर रफल डिजाइन की स्लीव लगी होती है। अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती है तो साड़ी के साथ टॉप टाइप ब्लाउज को कैरी करें।
05. फूल स्लीव पफ डिजाइन ब्लाउज
इन दिनों पफ डिजाइन काफी चलन में हैं। इस दुर्गा पूजा आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती है तो आप फूल स्लीव पफ डिजाइन वाला ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। (New Blouse Sleeves Designs) बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी एक इवेंट के दौरान साड़ी के साथ फूल स्लीव पफ डिजाइन वाला ब्लाउज पहना है। आप भी तापसी के इस लुको फॉलो कर सकती हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: