Most Beautiful Lady IAS-IPS Officers Of India

See Pics: ये है भारत की 10 सबसे खूबसूरत IAS-IPS अधिकारी, बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को देती है मात, लेकिन है बेहद तेजतर्रार

Edited By :   Modified Date:  June 19, 2023 / 01:28 PM IST, Published Date : June 18, 2023/5:38 pm IST

नई दिल्ली: पुलिस और आर्मी की नौकरी बड़ी ही कठिन होती है। ऐसे में जब महिलाएं इस नौकरी करें तो उनके लिए चैलेंज से कम नहीं होता। असल में ये सब जानते है कि पुलिस और आर्मी में महिलाओं को कड़ी मेहनत करती पड़ती है। (Most Beautiful Lady IAS-IPS Officers Of India) वहीं काम के साथ साथ वो अपनी खूबसूरती को भी मेन्टेन रखती है। तो चलिए आज आपको भारत की कुछ खूबसूरत महिला सिविल सर्वेंट्स के बारे में बता देते है।

01. मेरिन जोसेफ

Merin Joseph IPS marriage husband height date of birth - Top.HowFN.com - News Technology | Blogger SEO Google ranking YouTube | Earn Money online Banking tip

वह औरों की तरह 9 से 6 की नौकरी नहीं करना चाहती थी। वह छठी क्लास में थी तब से ही आईपीएस अधिकारी बनना चाहती ती। उस लड़की का नाम मेरीन जोसेफ है। मेरीन आज देश की तेज तर्रार महिला आईपीएएस में शुमार हैं। मरीन जोसफ का नाम सबसे पहले उस वक्त भी चर्चा में आया था, जब वह 25 साल की उम्र में सबसे युवा (केरल कैडर) आईपीएस अफसर बनी थीं। उस वक्त उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। उनकी सुंदरता को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कमेंट आए थे, जिसपर जोसफ ने कड़ी आपत्ति जताई थी। उन्होंने अपने पोस्ट में भी लिखा था कि महिलाओं को उनकी सुदंरता से नहीं, बल्कि काबिलियत के आधार पर आंका जाना चाहिए।

02. टीना डॉबी

बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर IAS Tina Dabi ने 16 लाख फैन्स से पूछा ये सवाल - IAS Tina Dabi shared Jaisalmer photos Instagram users giving hilarious answers Tsty - AajTak

साल 2016 में सिविल सेवा रिजल्ट में टीना डाबी टॉपर रहीं। टीना ने महज 22 साल की उम्र में ही आईएएस एग्जाम में टॉप किया था। आईएएस एग्जाम टॉप करने पर वह देशभर की लड़कियों के लिए रोल मॉडल बनी। वह बचपन से ही एक मेधावी छात्रा रही हैं। उन्होंने अपने टॉपर बैचमेट अतहर आमिर से शादी कर ली थी लेकिन वह बाद में अलग हो गए।
Most Beautiful Lady IAS-IPS Officers Of India

03. स्तुति चरण

नौकरी के साथ की UPSC की तैयारी, कड़ी मेहनत से पाया AIR 3, मिलिए IAS स्तुति चरण से | IAS Stuti Charan Success Story From Bank PO to IAS Officer Secured UPSC

इंडिया की जिस सबसे खूबसूरत महिला आईपीएस ऑफिसर का नाम आता है वो हैं जोधपुर की स्तुति चरण। आपकी जानकारी के लिए बता दें की स्तुति चरण ने साल 2012 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी जिसके बाद वो उस साल में देश की बड़ी सेंसेशन बन गयी थी। बता दें की स्तुति जितनी दिमाग तेज हैं उतनी की खुबसुरत भी हैं।

04. स्मिता सभरवाल

Success Story: सिर्फ 22 साल की उम्र में बनीं IAS, सीएम ऑफिस में मिली पोस्टिंग, सबसे खास है स्मिता की कहानी - success story of ias smita sabharwal most beautiful ias officer –

स्मिता का जन्म 1977 में हुआ था। वह दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं। वह 2001 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने सेंट फ्रांसिस डिग्री कॉलेज, हैदराबाद से वाणिज्य स्नातक की डिग्री पूरी की है। स्मिता को “आधिकारिक लोगों” के रूप में जाना जाता है, जो इस उपाधि को प्राप्त करने के लिए एक महिला होने के लिए गर्व की बात है। वह मुख्यमंत्री के कार्यालय में नियुक्त होने वाली पहली आधिकारिक आईएएस महिला भी बनीं। उनके पति डॉ. अकुन सभरवाल भी एक आईपीएस अधिकारी हैं।

05. रिजू बाफना

Riju Bafna (@rijubafna) / Twitter

छत्तीसगढ़ में जन्मीं, रिजू ने 2011 में दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर ऑफ इकोनॉमिक्स पूरा किया और किरोड़ी  कॉलेज से स्नातक किया। उन्होंने 2013 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की और 77 वें स्थान पर रही और 2014 में आईएएस अधिकारी बनी। आईएएस अधिकारी बनने से पहले, उन्होंने कैम्ब्रिज इकोनॉमिक पॉलिसी एसोसिएट्स के साथ काम किया। रिजू छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखते हैं। पिछले साल उन्होंने अपने बैचमेट अवि प्रसाद से शादी की, जो एक आईएएस अधिकारी भी हैं।

06. मीरा बोरवणकर

Success Story: 'सुपरकॉप' के तौर पर मशहूर हैं IPS मीरा बोरवणकर, अंडरवर्ल्ड डॉन भी खाते थे खौफ - success story of ips meera borwankar known as lady singham best female ips officer –

मीरा 1981 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। वह पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनके पिता बीएसएफ में थे। आपने अपना जालंधर स्नातक फॉर्म पूरा कर लिया है। वह पंजाब के फाजिका के महाराष्ट्र कैडर में पहली महिला आईपीएस अधिकारी हैं। इसे “लेडी सुपरकॉप” के नाम से भी जाना जाता है। दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन के गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने की वज़ह से ये लाइम लाइट में आई थी। उन्होंने जलगांव में 1994 के एक सेक्स स्कैंडल को भी उज़ागर किया था। बॉलीवुड फिल्म “मर्दानी” भी उनके पेशेवर जीवन पर आधारित है।

07. नवजोत सिमी

IPS Navjot Simi : आईपीएस बनने के लिए छोड़ दी थी डॉक्टरी, किसी मॉडल से कम नहीं

आईपीएस अधिकारी नवजोत सिमी पंजाब की रहने वाली है और उनका जन्म पंजाब के गुरदासपुर में 21 दिसम्बर 1987 को जन्म हुआ था। की शुरुआती शिक्षा पंजाब के पाखोवाल के पंजाब मॉडल पब्लिक स्कूल से हुई। आईपीएस अधिकारी बनने से पहले नवजोत सिमी डॉक्टर बनीं। जुलाई 2010 में सिमी ने लुधियाना के बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज, अस्पताल और अनुसंधान संस्थान से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) की डिग्री प्राप्त की और डॉक्टर बन गईं।  नवजोत सिमी का बचपन से ही आईपीएस अधिकारी बनने का सपना था और डॉक्टर बनने के बाद भी वह अपने सपने को भूल नहीं पाईं। यूपीएससी की परीक्षा के लिए सिमी ने दिल्ली आकर तैयारी शुरू कर दी और 2016 में पहली बार सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास की, लेकिन इंटरव्यू से आगे नहीं बढ़ पाईं।

08. तनु जैन

UPSC Interview कैसा होता है और कैसे करें तैयारी? IAS तनु जैन से जानें सबकुछ - UPSC mock Interview fame IAS Tanu Jain drishti tips how to prepare tedu - AajTak

तनु जैन ने साल 2014 में सिविल सेवा परीक्षा पास की थी और 2015 में उन्हें सशस्त्र सेना मुख्यालय सेवाएं आवंटित की गई थीं। डॉ तनु ने बीडीएस की पढ़ाई की है। उनका जन्म देश की राजधानी दिल्ली में हुआ था।

09. ऐश्वर्या श्योरान

ऐश्वर्या श्योराण का मॉडलिंग से IAS तक का सफर, रह चुकी हैं Miss India की फाइनलिस्ट

राजस्थान के चूरू जिले की निवासी ऐश्वर्या श्योरन ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में सफलता प्राप्त की थी। आईएएस बनने के लिए उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर को खत्म कर दिया था। ऐश्वर्या 2014 में क्लीन एंड क्लियर फेस फ्रेश और 2016 में फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट ​ रही ​हैं।​​