Dhan Prapti Ke Upay: कड़ी मेहनत के बाद भी अगर आपके पास नहीं टिकता पैसा, तो करें ये उपाय, दूर होगी आर्थिक तंगी, मां लक्ष्मी का होगा वास

If you do not have money even after hard work, then do this remedy, financial crisis will go away : खर्च में आने लगेगी कमी

  •  
  • Publish Date - February 3, 2023 / 08:06 PM IST,
    Updated On - February 3, 2023 / 08:06 PM IST

money does not stay in pocket then do this easy remedy: जीवन में धन-सम्पति हर कोई चाहता है। इसके लिए लोग कड़ी मेहनत भी करते हैं और खूब पैसा कमाते हैं। लेकिन कई बार कुछ ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं, जिनके कारण उन पैसों की बचत कर पाना मुश्किल हो जाता है। किसी न किसी वजह से कमाए हुए सारे पैसे खर्च होने लगते हैं। इसकी वजह से व्यक्ति को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है। यदि आप भी इस समस्या से परेशान हैं और आपके भी पैसे बिना वजह खर्च हो जाते हैं,अगर आप भी ऐसी किई परेशानी से गुजर रहे हैं तो चलिए हम आपको धन रोकने के कुछ उपाय बताते है जिनको करने से जाता हुआ रुक जाएगा। और फिजूल ख़र्ची नहीं रुक बंद हो जाएगी।

यह भी पढ़े : ‘गॉड पार्टिकल’ का जनक कहे जाते हैं महान भारतीय विज्ञानी सत्येंद्रनाथ बोस, आइंस्टीन भी थे इनके प्रशंसक, जानें उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें

इन उपाय को करने से होगा लाभ

money does not stay in pocket then do this easy remedy: वास्तु के अनुसार आप अपने पर्स में माता लक्ष्मी की एक तस्वीर जरूर रखें। माना जाता है कि ऐसा करने से कहीं न कहीं से पैसे आपके पर्स में आ ही जाएंगे। आपका पर्स कभी खाली नहीं होगा।

– अगर फिर भी आप ज्यादा खर्च करते हैं तो ऐसे में आप अपने पर्स में चुटकी भर चावल रख लें। ऐसा करने से आपके पैसे जल्दी खर्च नहीं होंगे।

Dhan Prapti Ke Upay: – अगर आप अपने पर्स में पैसे टिकाना चाहते हैं तो अपने पर्स में खाने की चीजें बिल्‍कुल भी ना रखें। अपने पर्स में धार्मिक व पवित्र चीजों को जगह दें। चाहें तो रुद्राक्ष भी रख सकते हैं। इससे आपकी बरकत हमेशा बरकरार रहेगी।

– वास्तु के अनुसार एक और उपाय बताया गया है। हो सकता है ये आपको थोड़ा अजीब लगे, लेकिन इससे आपको फायदा मिलेगा। इसके लिए गाय के गोबर को अपनी पर्स में रखेँ। इससे महालक्ष्मी रुकेंगी और आपका पैसा बेवजह खर्च होने से बचेगा।

अगर चाहिए चैन की नींद तो सोते समय तकिये के नीचे रखकर देखें ये चीजें

Dhan Prapti Ke Upay: – वास्तु के अनुसार ये उपाय भी अपना सकते हैं। साथ ही इसे करने से आपकी हर मनोकामना भी पूर्ण होती है। इसके लिए अपनी मनोकामना एक कागज में लिखकर लाल रंग के लिफाफे में बंद कर अपने पर्स में रख लें। ये जल्‍द ही पूरी हो जाएगी।

– पर्स में दवाइयां, कैप्‍सूल, टेबलेट रखना भी धन के लिए अशुभ होता है। वास्‍तु के अनुसार ये नकारात्‍मक उर्जा बढ़ाने का काम करते हैं।

– आपका पर्स फटा भी नहीं होना चाहिए। ऐसा पर्स आर्थिक नुकसान पहुंचाने वाला माना जाता है।

money does not stay in pocket then do this easy remedy: – बहुत से लोग पुराने बिल, रसीद भी जमाकर रखे रहते हैं, जबकि कहते हैं ऐसी चीजों पर राहु का प्रभाव रहता है। इसलिए इन्‍हें पर्स में जमा करके ना रखें।