नई दिल्ली: पूर्व पॉर्न स्टार मिया खलीफा की चर्चा इन दिनों काफी है। दरअसल किसानों के समर्थन में उनके द्वारा किए गए ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर जमकर बवाल कटा था, इसके बाद मिया एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। लेकिन इन सब के बीच मिया खलीफा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो उन्होंने खुद अपने ट्विटर पर शेयर किया है।
दरअसल, मिया इस वीडियो में कैमरा सेट करके बेंच के ऊपर बैठती हैं ताकि वह अपनी अच्छी सी फोटो क्लिक कर सके लेकिन तभी उनके पैरों में जोर से दर्द शुरु हो जाता है और फिर वह उछलकर इधर- उधर भागने लगती हैं। मिया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें कि बीते दिन भी उन्होंने किसान आंदोलन पर चिंता जताते हुए ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि “मैंने महसूस किया है कि इस बात को समझ पाना भी समझ से बाहर है कि कोई इतिहास के सबसे बड़े आंदोलन को भुगान किया गया कैसे बता सकता है। लेकिन भारत में 100 करोड़ से भी ज्यादा लोग हैं और हम इसे भांप नहीं सकत हैं।
My OnlyFans content: https://t.co/1T5hvOy5By pic.twitter.com/cbYQ6EEgAg
— Mia K. (@miakhalifa) February 12, 2021