Benefits Of Tea Leaves: चाय पीने के बाद बची हुई चायपत्ती से बनाएं ये होममेड स्क्रब, महीनेभर में ही जड़ से खत्म होगी टैनिंग

Benefits Of Tea Leaves: चाय पीने के बाद बची हुई चायपत्ती से बनाएं ये होममेड स्क्रब, महीनेभर में ही जड़ से खत्म होगी टैनिंग

Benefits Of Tea Leaves: चाय पीने के बाद बची हुई चायपत्ती से बनाएं ये होममेड स्क्रब, महीनेभर में ही जड़ से खत्म होगी टैनिंग

Benefits Of Tea Leaves/ Image Credit: Pixabay

Modified Date: March 10, 2025 / 11:54 pm IST
Published Date: March 10, 2025 11:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • चाय की बची हुई चायपत्ती से स्क्रब बनाए।
  • गीली चायपत्ती, दही, शहद, नींबू का रस और चावल का आटा डालकर अच्छे से मिलाएं।
  • इस स्क्रब के बाद मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।

नई दिल्ली। Benefits Of Tea Leaves: भारतीय को किचन में कई ऐसी चीजें होती है तो न सिर्फ हमारे हेल्थ के लिए फायदेमंद होती है बल्कि अपनी स्किन के लिए लाभदायक होती है। दिन की शुरूआत वैसे तो लोग चाय पीने का साथ करते हैं। बारिश का मौसम हो या गर्मी का, खुशी का मौका हो या फिर कोई गम। हर एक मौके पर सबकी पहली पसंद चाय ही होती है। वहीं बहुत से लोग चाय पीने के बाद बची हुई चायपत्ती को फेंक देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है ये बची हुई चायपत्ती भी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

Read More: #Sarkar: Fashion Show के नाम घाटी में संग्राम! रमजान में ‘अश्लील फैशन शो’ पर बवाल.. बिना इजाजत कैसे हुआ आयोजन, देखें रिपोर्ट

बता दें कि, चायपत्ती में एंटीऑक्सीडेंट, टैनिन और कैफीन जैसे तत्व मौजूद होते हैं, जो डेड स्किन सेल्स रिमूव करने के साथ स्किन को डीप क्लीन करते हैं। ऐसे में स्किन की टैनिंग दूर करने के लिए ये फायदेमंद हो सकती है। इसे बनाना भी बेहद आसान है।

 ⁠

Read More: 11 March Ki Sehri Ka Time: 10वें रोजे से पहले इस समय खाई जाएगी सहरी, यहां जानें सही समय 

Benefits Of Tea Leaves: इसे बनाने के लिए एक बाउल में सूखी या गीली चायपत्ती, दही, शहद, नींबू का रस और चावल का आटा डालकर अच्छे से मिलाएं। इस स्क्रब कोअपने चेहरे, हाथों और गर्दन पर लगाकर 5-7 मिनट तक मसाज करें। अब 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। स्क्रब के बाद मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।


लेखक के बारे में