Best Desh Bhakti shayari for 15 august

Independence Day Wishes: आजादी के मौके पर अपने करीबियों को भेजे ये खास संदेश, यहां देखें लिस्ट

Independence Day Wishes : मोबाइल के जरिए आप अपने दोस्त, करीबियों और रिश्तेदारों को देशभक्ति भरे संदेश जरूर भेजें।

Edited By :  
Modified Date: August 14, 2023 / 09:20 PM IST
,
Published Date: August 14, 2023 9:20 pm IST

नई दिल्ली : Independence Day Wishes: हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था, इन दिन को स्वतंत्रता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इन मौके पर हम उन शहीदों को याद करते हैं जिन्हों बरसों की गुलामी के बेड़ियां तोड़ने में अहम रोल अदा किया था। इस दिन आप भी जश्न मनाना न भूलें।मोबाइल के जरिए आप अपने दोस्त, करीबियों और रिश्तेदारों को देशभक्ति भरे संदेश जरूर भेजें। हम आपके लिए हिंदी और अंग्रेजी में कुछ बेहतरीन मैसेजेज पेश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : ‘बुलडोजर नहीं प्रदेश में कानून का राज चलेगा’.. अरुण साव के बयान पर CM भूपेश का पलटवार

अपने करीबियों को भेजे ये 10 खास मैसेज

Independence Day Wishes:  1. दे सलामी इस तिरंगे को,
जिस से तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान हैं,
स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

2. तिरंगा ही आन है,
तिरंगा ही शान है,
और तिरंगा ही हम,
हिंदुस्तानियों की पहचान है,
हैप्‍पी इंडीपेंडेंस डे 2023

3. आइए शहीदों को उनके बलिदान के लिए सलाम करें
और हमें हमारी आजादी देने के लिए धन्यवाद दें.
स्‍वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश में नहीं आयोजित किए जाएंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, इस वजह से सीएम ने किया ऐलान 

Independence Day Wishes:  4. काटों में भी फूल खिलाएं,
इस धरती को स्वर्ग बनाएं,
आओ सबको गले लगाएं,
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं

5. न जियो धर्म के नाम पर,
न मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म इस देश का,
बस जियो इस देश के नाम पर,
हैप्‍पी इंडीपेंडेंस डे

6. A big salute to all the soldiers who sacrificed
their lives for our independence! Jai Hind!

यह भी पढ़ें : इन चार राशि वालों के लिए स्वतंत्रता दिवस होगा बेहद खास, बजरंग बली की कृपा से होगा भाग्योदय 

Independence Day Wishes:  7. Today I breathe the air of freedom because of
the efforts of our great freedom fighters.
Happy Independence Day

8. Freedom doesn’t see colours or shapes.
There is enough hate and violence in the world,
and now we need to build a better future,
full of love, unity and understanding.
Here’s to a wonderful Independence Day

9. The tribute will always be less for our
freedom fighters but the salute to all will never be less.
Saluting the entire nation, Happy Independence day 2023

यह भी पढ़ें : यहां की अस्पताल में MNS ने किया प्रदर्शन, इस वजह से आक्रोशित हैं कार्यकर्ता 

Independence Day Wishes:  10. May your spirits rise with the flag today
Happy Independence Day 2023

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें