Eid Skincare Tips/ Image Credit: IBC24 File
नई दिल्ली। Eid Skincare Tips: ग्लोइंग और चमकदार त्वचा हर किसी को पसंद होती है। लेकिन आज कल की भाग दौड़ भरी लाइफ में हम अपनी त्वचा का ध्यान नहीं रख पाते हैं और फिर रूखेपन और दाग-धब्बे की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको पार्लर में जाकर महंगे-महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स पर पैसे खर्च करने की जरूरत पड़ती है। लेकिन इन सबसे त्वचा का नेचुरल ग्लो खो जाता है और फिर एक समय के बाद त्वचा बेचान होने लगती है। ऐसे में ये जरुरी है कि आप घर पर ही नेचुरल चीजों की मदद से अपने चेहरे की देखभाल करें जो आपकी स्किन को बेदाग और चमकदार बनाएंगे। वहीं रमजान का महीना चल रहा है और कुछ दिन ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में आप भी सुंदर और बेदाग ग्लोइंग स्किन पानी चाहती है तो यहां दिए हुए टिप्स को फॉलो करें।
टैनिंग को दूर करने के लिए आलू-टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आलू और टमाटर में एंजाइम और विटामिन सी भरपूर मात्रा में होते हैं जो टैन को हल्का कर सकता है और त्वचा की रंगत को एक समान करता है।
दिन में दो बार चेहरे को अच्छी तरह से साफ करना जरूरी होता है। रोज सुबह और रात को सोने से पहले माइल्ड फेस वॉश या क्लींजर का उपयोग करें। इससे चेहरे से धूल, गंदगी और एक्स्ट्रा ऑइल निकल जाती है और स्किन फ्रेश महसूस करती है। अगर आपकी त्वचा रूखी है, तो आप दूध और गुलाब जल से भी क्लीनिंग कर सकते हैं।
गुलाब जल सबसे अच्छा नेचुरल टोनर है, जो आपकी त्वचा को हाइड्रेट और सॉफ्ट बनाए रखता है। इससे स्किन फ्रेश रहती है अगर आपकी स्किन ऑइली है तो आप नींबू और खीरे के रस का टोनर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
सूरज की हानिकारक किरणें स्किन डैमेज कर सकती हैं और टैनिंग का कारण बन सकती हैं। इसलिए SPF 40 या उससे अधिक वाला सनस्क्रीन लगाना न भूलें।