Eid Skincare Tips

Eid Skincare Tips: ईद पर चाहिए बेदाग दमकती त्वचा, तो इन टिप्स को करें फॉलो, चेहरे पर आएगा जबरदस्त निखार

Eid Skincare Tips: ईद पर चाहिए बेदाग दमकती त्वचा, तो इन टिप्स को करें फॉलो, चेहरे पर आएगा जबरदस्त निखार

Edited By :  
Modified Date: March 26, 2025 / 11:45 PM IST
,
Published Date: March 26, 2025 11:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • टैनिंग को दूर करने के लिए आलू-टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • गुलाब जल आपकी त्वचा को हाइड्रेट और सॉफ्ट बनाए रखता है।
  • इन सब से चेहर बेदाग और खूबसूरत बनता है।

नई दिल्ली। Eid Skincare Tips: ग्लोइंग और चमकदार त्वचा हर किसी को पसंद होती है। लेकिन आज कल की भाग दौड़ भरी लाइफ में हम अपनी त्वचा का ध्यान नहीं रख पाते हैं और फिर रूखेपन और दाग-धब्बे की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको पार्लर में जाकर महंगे-महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स पर पैसे खर्च करने की जरूरत पड़ती है। लेकिन इन सबसे त्वचा का नेचुरल ग्लो खो जाता है और फिर एक समय के बाद त्वचा बेचान होने लगती है। ऐसे में ये जरुरी है कि आप घर पर ही नेचुरल चीजों की मदद से अपने चेहरे की देखभाल करें जो आपकी स्किन को बेदाग और चमकदार बनाएंगे। वहीं रमजान का महीना चल रहा है और कुछ दिन ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में आप भी सुंदर और बेदाग ग्लोइंग स्किन पानी चाहती है तो यहां दिए हुए टिप्स को फॉलो करें।

Read More: CM Tirtth Darshan Scheme: प्रदेश सरकार की एक और गारंटी पूरी.. गुरूवार से शुरू होने जा रही है यह महत्वकांक्षी योजना, जानें इसके बारे में

टैनिंग को करें दूर

टैनिंग को दूर करने के लिए आलू-टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आलू और टमाटर में एंजाइम और विटामिन सी भरपूर मात्रा में होते हैं जो टैन को हल्का कर सकता है और त्वचा की रंगत को एक समान करता है।

क्लींजर करें

दिन में दो बार चेहरे को अच्छी तरह से साफ करना जरूरी होता है। रोज सुबह और रात को सोने से पहले माइल्ड फेस वॉश या क्लींजर का उपयोग करें। इससे चेहरे से धूल, गंदगी और एक्स्ट्रा ऑइल निकल जाती है और स्किन फ्रेश महसूस करती है। अगर आपकी त्वचा रूखी है, तो आप दूध और गुलाब जल से भी क्लीनिंग कर सकते हैं।

टोनर करें इस्तेमाल

गुलाब जल सबसे अच्छा नेचुरल टोनर है, जो आपकी त्वचा को हाइड्रेट और सॉफ्ट बनाए रखता है। इससे स्किन फ्रेश रहती है अगर आपकी स्किन ऑइली है तो आप नींबू और खीरे के रस का टोनर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

लगाए सनस्क्रीन

सूरज की हानिकारक किरणें स्किन डैमेज कर सकती हैं और टैनिंग का कारण बन सकती हैं। इसलिए SPF 40 या उससे अधिक वाला सनस्क्रीन लगाना न भूलें।