Salt and mustard oil: सर्दीयों के दिनों में ज्यादातर लोग अपने चेहरे पर निखार लाने के लिए तरह-तरह के मंहगे स्क्रब और फेस मास्क का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उसके बाद भी ग्लो नहीं आ पाता। ऐसे में नमक और सरसों के तेल का इस्तेमाल आपके लिए अच्छा हो सकता है।
Salt and mustard oil: दरअसल नमक को जहां त्वचा का नेचुरल स्क्रबर माना जाता है, वहीं सरसों का तेल स्किन के लिए एक अच्छा मॉइश्चराइजिंग एजेंट साबित हो सकता है। ऐसे में कुछ खास तरीकों से नमक और सरसों के तेल का इस्तेमाल करके आप मिनटों में त्वचा को ग्लोइंग और खूबसूरत बना सकते हैं, तो आइए जानते हैं स्किन केयर में नमक और सरसों के तेल का इस्तेमाल और इसके कुछ फायदे के बारे में।
Salt and mustard oil: नमक को कैल्शियम, मैग्नीशियम, सोडियम और पोटैशियम का बेस्ट सोर्स माना जाता है। ऐसे में मिनरल्स से भरपूर नमक त्वचा में पोषक तत्वों की कमी पूरी करके स्किन सेल्स को हेल्दी रखने का काम करता है। वहीं इसमें मौजूद एंटी माइक्रोबियल गुण स्किन को बैक्टीरिया फ्री करके झुर्रियों, झाइंयों, ड्राइनेस और डार्क सर्कल से छुटकारा दिलाने में मददगार होते हैं।
Salt and mustard oil: सरसों का तेल त्वचा के लिए नेचुरल क्लींजर साबित हो सकता है, वहीं सरसों के तेल में मौजूद विटामिन ई और एंटी एजिंग तत्व बढ़ती उम्र के लक्षणों को कंट्रोल करके त्वचा पर चमक लाने में सहायक होते हैं। इसके अलावा मॉइश्चराइजर तत्वों से भरपूर सरसों का तेल त्वचा की ड्राइनेस और झाइयां कम करने के साथ-साथ डार्क स्पॉट्स, पिंपल और एक्ने पर भी असरदार होता है।
Salt and mustard oil: सरसों के तेल और नमक का स्क्रब तैयार करने के लिए ¼ कप सरसों के तेल में 1 चम्मच नमक मिलाकर चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में फेस की मसाज करें। इससे त्वचा के डेड स्किन सेल्स रिमूव हो जाएंगे और आपकी त्वचा नेचुरली चमक जाएगी।
Salt and mustard oil: नहाने के पानी में नमक मिलाने से स्किन पर जमा टॉक्सिन्स आसानी से रिमूव हो जाते हैं. वहीं नमक स्किन पोर्स को डीप क्लीन करके त्वचा की रंगत में सुधार लाने का भी काम करता है. ऐसे में नहाते समय 20-22 लीटर पानी में 3 चम्मच नमक मिला लें और बेहतर नतीजों के लिए हफ्ते में 2 दिन इस नुस्खे को ट्राई करें.
Salt and mustard oil: चेहरे पर तुरंत निखार लाने के लिए भी आप नमक के स्क्रब की मदद ले सकते हैं. इसके लिए 1 चम्मच नमक में आधा चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 5-10 मिनट तक स्क्रब करने के बाद साफ पानी से फेस वॉश कर लें. इससे आपका चेहरा आसानी से चमक जाएगा.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। IBC24 इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)