बारिश के दिनों में सिर की खुजली कर सकती है आपको परेशान, राहत के लिए अपनाएं ये अचूक घरेलू उपाय,

  •  
  • Publish Date - June 30, 2023 / 12:06 AM IST,
    Updated On - June 30, 2023 / 12:06 AM IST

Home remedies for itchy scalp: बालों की कई समस्याओ में से एक सिर में खुजली होना भी है। बालों में खुजली होने पर सिर में रूसी तथा बाल के झड़ने की समस्या भी हो जाती है और बाल पतले होने लगते हैं। कई बार तो गंभीर समस्या जैसे एक्जिमा और सोरायसिस  जैसी बीमारियों भी हो जाती हैं।

यह समस्या सबसे ज़्यादा किशोर और जवान लोगो में देखने को मिलती है। सिर में खुजली होने पर सिर की त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है और जब आप सिर को खुजलाते हैं तो सफेद परत निकलने लगती है।

इस समस्या को घरेलू उपचार के द्वारा भी ठीक किया जा सकता है। घरेलू उपचार को करने से आपके सिर की त्वचा में किसी तरह के दुष्प्रभाव का ख़तरा भी नही रहेगा और आप बिना पैसे बहाए इस समस्या से निजात पा सकेंगे।

5 remedies to Get rid of itchy scalp

नींबू (Lemon)

नींबू में ऐन्टसिप्टिक गुण होते हैं तथा इसे सिर में लगाने पर सिर में खुजली से राहत मिलती है और इससे सिर में सफेद परत भी नही बनती है।

बेकिंग सोडा (Baking soda)

बेकिंग सोडा अधिकतर घरो में आसानी से मिल जाता है। यह त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होने के साथ सिर की खुजली के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। बेकिंग सोडा को बालो में लगाने पर यह सर के PH के स्तर को बनाए रखता है, (Home remedies for itchy scalp) जिससे सिर की खुजली से निजात मिलती है।

तिल का तेल (Sesame oil)

तिल के बीज का तेल सिर में हो रही खुजली तथा रूखेपन से आपको छुटकारा दिला सकता है। तिल के तेल को गर्म करके सिर में मालिश करने पर कुछ ही दिनों में आप इस समस्या से पूरी तरह निजात पा लेंगे। यह भी सिर में खुजली के उपचारो में से एक प्रभावी तरीका है।

सेब का सिरका (Apply cider vinegar)

सेब का सिरका भी सिर में मौजूद PH का संतुलन बनाए रखता है तथा सिर से खुजली और रूखेपन को दूर भगाता है। यह एक आयुर्वेदिक उपचार भी है जो प्राकृतिक रूप से शरीर में हुए नुक़सान को ठीक करने का काम करता है।

टी ट्री ऑयल (Tea tree oil)

टी ट्री ऑयल में प्राकृतिक रूप से ऐंटिफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो रूसी और सिर की त्वचा में खुजली जैसी परेशानी से मुक्ति दिलाते हैं। (Home remedies for itchy scalp) इसके अलावा इसे बालों पर लगाने से त्वचा की सफेद परत और रूखेपन से भी निजात मिल जाती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें