Winter Skin Care Tips: सर्दियों में रूखी त्वचा से हैं परेशान, तो इन टिप्स को करें फॉलो, मिलेगी सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन

Winter Skin Care Tips: सर्दियों में रूखी त्वचा से हैं परेशान, तो इन टिप्स को करें फॉलो, मिलेगी सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन

  •  
  • Publish Date - December 22, 2024 / 11:40 PM IST,
    Updated On - December 22, 2024 / 11:40 PM IST

Winter Skin Care Tips: सर्दियों में त्वचा का सूखापन एक बेहद ही आम समस्या है। इस मौसम में त्वचा का ख्याल रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि ठंडी हवा, कम नमी और तापमान में बदलाव के कारण त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। वहीं सर्दियों के मौसम में त्वचा की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए हर स्किन टाइप की क्रीम और बॉडी लोशन मिलते हैं, लेकिन इनके इस्तेमाल के बाद भी बहुत से लोगों को त्वचा संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इन उपायों को अपनाकर आप सर्दियों में अपनी त्वचा को न सिर्फ स्वस्थ बल्कि चमकदार और मुलायम बनाए रख सकते हैं।

Read More: Republic Day 2025: इस साल गणतंत्र दिवस पर सिर्फ 15 राज्यों की झांकी.. लगातार चौथी बार बाहर हुई दिल्ली तो भड़के पूर्व CM केजरीवाल..

नारियल तेल- नारियल तेल त्वचा के लिए बेहतरीन मॉइस्चराइजर है। यह त्वचा में गहराई से जाकर नमी को बनाए रखता है। इसे नहाने के बाद हल्के गीले शरीर पर लगाएं, जिससे त्वचा मुलायम और चमकदार बनेगी।

शिया बटर – यदि आपके पास शिया बटर उप्लब्ध है तो इसका इस्तेमाल करें। ये विटामिन A और E से भरपूर होता है, जो त्वचा को गहराई से पोषण देता है। यह त्वचा की नमी को लॉक करता है और रूखेपन से बचाता है।

एलोवेरा जेल- हर घर में एलोवेरा जेल तो मिल ही जाता है। इस में प्राकृतिक हाइड्रेटिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को सर्दियों में नमी प्रदान करते हैं। इसलिए हर रोज सोने से पहले इसका इस्तेमाल करें।

होंठों की देखभाल – होंठों को फटने से बचाने के लिए मॉइस्चराइजिंग लिप बाम लगाएं। चाहें तो अपने लिए घर पर लिप बाम बना सकते हैं। घर पर बिना लिप बाम होंठों को काफी राहत पहुंचाता है। इसे रात में सोने से पहले होंठों पर लगाएं।

नाइट क्रीम – हर रोज रात में नाइट क्रीम या फेस ऑयल लगाएं। विटामिन E या C युक्त उत्पाद त्वचा को नरम और चमकदार बनाए रखते हैं। खासतौर पर जब आप इसका इस्तेमाल रात के समय करते हैं, तो इसका असर त्वचा पर ज्यादा होता है।

 

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp