न्यूयॉर्क। अमेरिकन सिंगर लेडी गागा ने वोग मैगजीन के लिए न्यूड पोज दिया है। इस प्रोफेशनल फोटोशूट में लेडी गागा बिल्कुल अलग लग रही हैं। उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है।
पढ़ें- देश में 252 दिनों में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे कम, 11,903 नए केस, 311 की मौत
लेडी गागा ने वोग मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया है। उनकी इस तस्वीर को vogueItalia में शेयर किया गया है. इस फोटो में लेडी गागा के बॉडी टैटूज भी देखे जा सकते हैं।
उन्होंने जमीन पर लेटे हुए यह फोटोशूट करवाया है। इस मोनोक्रोम तस्वीर में लेडी गागा का हेवी आई मेकअप ओर हेयरस्टाइल सबसे ज्यादा हाइलाइटेड है।
पढ़ें- 12 लाख दीयों से रौशन होगी रामनगरी, आज दीपोत्सव का बनेगा रिकॉर्ड, ड्रोन के जरिए दिखाई जाएगी रामायण