Publish Date - November 8, 2023 / 12:49 PM IST,
Updated On - November 8, 2023 / 04:56 PM IST
Diwali Fashion Tips: देश का सबसे बड़ा त्योहार दीवाली इस साल 12 नवंबर को मनाया जाएगा। दिवाली के कुछ दिन पहले ही लोग न सिर्प जमकर शॉपिंग करते हैं बल्कि अपने फैशन को लेकर भी काफी ज्यादा ध्यान देते है। लड़को हो या लड़कियां हेयर स्पॉ से लेकर ड्रेस तक वे अलग लुक में दिखना चाहतें है। दिवाली में साफ-सफाई के चलते स्कीन काफी डल हो जाता है। ऐसे में अगर आप दिवाली पर अपने चेहरे को निखार देना चाहते हैं और आपको पास पार्लर जाने का समय नहीं है तो हम आपकों कुछ टिप्स देने जा रहे हैं , जिससे आप घर बैठे ही त्वचा को निखार सकते हैं।
घर पर फेशियल करने के लिए सबसे पहले एक हेड बैंड की मदद से अपने बालों और बेबी हेयर को अच्छे से पीछे की साइड कर लें। ताकि फेशियल के वक्त ये चेहरे पर चिपकें नहीं।
अब अपने चेहरे को पानी से अच्छे से साफ कर लें। चेहरा साफ करने के लिए आप फेसवॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फेशियल से पहले चेहरा धोने के लिए ना ज्यादा गर्म पानी सही रहेगा और ना ही ज्यादा ठंडा पानी। हमेशा गुनगुने पानी से ही चेहरा धोएं।
इसके बाद चेहरे को स्क्रब करने के लिए आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्कब्र की मदद से आपके चेहरे की डेड स्किन हट जाएगी।
स्क्रब करने के बाद चेहरे को धोकर गुनगुने पानी से साफ कर लें।
इसके बाद अब अपने चेहरे की मसाज करें।
इसके लिए अपनी बीच की तीन उंगलियों से सर्कुलर मोशन में चेहरे पर फिराएं माथे, नाक के कोनों और होठों के ऊपर वाले भाग में भी मसाज करें।