नई दिल्ली: जिंदगी में लाइफ पार्टनर को लेकर लोगों के अलग-अलग अरमान रहते हैं। वहीं, लाइफ पाटर्नर के चुनाव को लेकर कर किसी को असमंजस होती है। लेकिन कई बार लड़कियां सही लाइफ पार्टनर की तलाश करते-करते ऐसे लोगों के झांसे में आ जते हैं, जो उनकी फीलिंग्स का नाजायज फायदा उठा लेते हैं। ऐसी एक पीड़ित महिला ने अपनी दर्द भरी कहानी सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की है।
Read More: बाल विवाह को कोर्ट ने करार दिया वैध, जानिए इस ऐतिहासिक फैसले के पीछे क्या थी वजह
महिला ने अपना दर्द बयां करते हुए लिखा है कि मैं एक ऐसे शख्स को डेट कर रही हूं जिसे देखकर मुझे लगा था कि वो मेरी हिफाजत करेगा। लेकिन अब मेरे मन में कई सवाल उठ रहे हैं और मैं सेक्स को लेकर उसकी सनक से काफी परेशान हो चुकी हूं।
महिला ने बताया कि उसका पार्टनर उसे पॉर्न वीडियो बनाने और प्रॉस्टिट्यूट बनने के लिए कहता है। हद तो तब हो गई, जब उसने मुझसे मेरी बेटी को लेकर बेहुदा सवाल किया। उसने मुझसे पूछा कि क्या मेरी सात साल की बेटी के आस-पास नग्न अवस्था में रहना ठीक होगा?
महिला ने बताया कि हम तकरीबन दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और मैं आज तक किसी ऐसे शख्स से नहीं मिली हूं। हमारी मुलाकात अमेरिका में हुई थी। मैं पहली नजर में ही उसके स्टाइल पर फिदा हो गई थी। उसकी लाइफ स्टाइल ऐसी थी कि कोई भी उसे कम नहीं आंक सकता था और उसकी ओर आकर्षित होता। कोरोना फैलने से पहले उसे देखने के लिए मैं कई बार अमेरिका गई। हमने साथ में अच्छा वक्त गुजारा।
महिला ने आगे बताया कि मेरी उम्र 35 साल है और उसकी 44 साल। उसने मुझे कई बातों को लेकर झूठ बोला है। उसने जन्म ही नहीं अपनी मां को लेकर भी अलग-अलग बातें बताई। मैंने गौर किया कि उसने अपनी निजी जिंदगी के बारे में मुझे बहुत कम बताया है। मैं उसके झूठ से तंग आ चुकी हूं और अब मैंने उसके बारे में गंभीरता से सोचना शुरू कर दिया है।
Read More: भारत की इस वैक्सीन का अमेरिका ने माना असरदार, कहा- 79 से 100 फीसदी तक है प्रभावी