सपने में दिखे सिर से कटे बाल, तो घबराएं नहीं, बहुत जल्द मिल सकती है आपको Good News

Benefits Of Dreaming Big : सोते समय जो सपने आते है उनका हमें केवल 30 प्रतिशत ही याद रहता है बल्कि 70 प्रतिशत सपनें हम भूल जाते है

  •  
  • Publish Date - November 12, 2022 / 02:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

नई दिल्ली – Benefits Of Dreaming Big :  जैसा की हम जानते है कि सोते समय अधिकतम हमें जिंदगी से जुडे हुए ही सपने आते है। लेकिन क्या आपको पता है कि सपने में देखी गई कुछ चीजे जिंदगी पर क्या प्रभाव डालती है। इतना ही नहीं सोते समय जो सपने आते है उनका हमें केवल 30 प्रतिशत ही याद रहता है बल्कि 70 प्रतिशत सपनें हम भूल जाते है क्योंकि वह हमारे वर्तमान और भविष्य काल संबंधित होते है। आज हम आपको बताने जा रहे है कि सपने में क्या देखने से क्या शुभ और अशुभ होता है।

read more : केंद्रीय विद्यालय में निकली शिक्षकों की बंपर भर्ती, स्नातक पास युवा भी कर सकेंगे आवेदन, 16 नवंबर है अंतिम तारीख

स्वप्न देखने का शुभ-अशुभ फल

आकाश की ओर उड़ना — लंबी उम्र
सूर्य को देखना — किसी महात्मा के दर्शन
बादल देखना — तरक्की
घोड़े पर चढ़ना — व्यापार में उन्नति
शीशा में मुंह देखना — स्त्री से प्रेम
ऊँचे से गिरना — हानि
बाग फुलवारी देखना — खुशी
सिर के कटे बाल देखना — कर्ज से छुटकारा पाना
पाखाना करना — धन प्राप्त
फूल देखना — प्रेमी मिले

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें