Ungaliyon ke nakhun tootne ke karan: क्या आप भी उंगलियों के नाखून बढ़ाने के शौकीन हैं, लेकिन बार-बार आपके नाखून टूट जाते हैं और बढ़ नहीं पाते जीतना आप बढ़ाना चाहती हैं तो सावधान हो जाइए ये कुछ बीमारियों का संकेत दे रही है। नाखून टूटने के पीछे कई सारी वजह हो सकती है। आइए जानते हैं…
बार-बार उंगलियों के नाखून टूटने के कारण
आयरन की कमी
अगर आपके शरीर में आयरन की कमी है तो इसकी वजह से भी नाखून कमजोर और भद्दे दिखने के साथ टूटने लगते हैं। अगर आपके नाखून में स्पून जैसी शेप नजर आ रही है तो आपको एक बार अपना आयरन लेवल जरुर चेक करा लेना चाहिए।
बढ़ती उम्र
उम्र बढ़ने के साथ-साथ नाखून की ग्रोथ पर इसका असर दिखाई देने लगता है। ऐसे में नाखून खुरदरे और कमजोर होने लगते हैं।
हानिकारक केमिकल
कई लड़कियों को हमेसा नेल पेंट लगाए रखने के बहुत शौक होता है। लेकिन, इसमें मौजूद हानिकारक केमिकल भी आपके नाखून को नुकसान पहुंचाते हैं।
ज्यादा देर तक हाथों का पानी में भीगे रहना
आप ऐसा कोई काम करते हैं जिसमें आपके हाथ पानी में काफी देर तक रहते हैं जैसे कि कपड़े धोना, बर्तन मांजना या फिर बार बार हाथ धोना तो इससे आपके नाखून पर पड़ता है।
इन बीमारियों का संकेत
एक्जिमा, सिरोसिस और लाइकेन प्लेनस जैसी कुछ बीमारियों के कारण भी नाखून आसानी से कमजोर होकर टूट सकते हैं। हाइपोथाइराडिज्म भी इसकी वजह बन सकता है।