Tight Bra Side Effects: अच्छे फिगर और अट्रैक्टिव लुक के लिए आप भी पहनती हैं टाइट BRA, तो सेहत को हो सकते हैं ये बड़े नुकसान

Tight Bra Side Effects: अच्छे फिगर और अट्रैक्टिव लुक के लिए आप भी पहनती हैं टाइट BRA, तो सेहत को हो सकते हैं ये बड़े नुकसान

  •  
  • Publish Date - November 12, 2024 / 09:09 AM IST,
    Updated On - November 12, 2024 / 09:09 AM IST

नई दिल्ली: Tight Bra Side Effects आज के युग में लोग फैशन के चक्कर में अपने लुक को अच्छा बनाने के लिए फाफी जतन करती है। बात करें महिलाओं की तो हर महिला अपने फैशन सेंस के अनुसार तरह तरह के आउटफिट चूस करती हैं। लेकिन जब आउटफिट की बात आती है तो तो इसके साथ ही परफेक्ट और कंफर्मटेबल ब्रा का भी ध्यान रखा जाता है।

Read More: Supreme Court On Punjab Government : सुप्रीम कोर्ट ने किसानों की याचिका सुनने से किया इनकार, इस मामले में राज्य सरकार को लगाई फटकार 

Tight Bra Side Effects देखा जाए तो ब्रा हर महिला के लिए जरूरी कपड़े के रूप में देखी जाती है और इसे चुनते वक्त महिलाएं आराम और फिटनेस का पूरा ध्यान रखती हैं। कई लोग अपनी फिटनेस और लुक को बेहतर बनाने के लिए टाइट ब्रा पहनते हैं। लेकिन ज्यादा टाइट ब्रा आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। चलिए जानते हैं टाइट ब्रा पहनने के नुकसान।

Read More: Maruti Suzuki Dzire 2024 Launch : लॉन्च हुई मारुती सुजुकी की नई डिजायर, कीमत और फीचर्स समेत पूरी डिटेल्स जानें यहां 

एक रिसर्च में कहा गया है कि ज्यादा टाइट ब्रा पहनने से महिलाएं होने वाले नुकसान का शिकार हो जाती है। स्किन में जलन होना, झनझनाहट, खिंचाव, रैशेज और पोर्स में सूजन होने की शिकायत अक्सर कई महिलाएं करती हैं। इतना नहीं टाइट ब्रा पहनने से कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है। जिससे फेफड़े सांस लेने में परेशानी महसूस करने लगते हैं। दूसरी तरफ टाइट ब्रा की वजह से कंधे, गर्दन और पीठ में भी दर्द रहने लगता है।

 

टाइट ब्रा के नुकसान

  • टाइट ब्रा पहनने की वजह से आपको बहुत पसीना और जलन हो सकती है।
  • इससे फॉलिकुलिटिस या चकत्ते जैसी त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।
  • टाइट ब्रा पहनने की वजह से अक्सर पेट के अंदर का दबाव इस हद तक बढ़ सकता है कि एसिड पेट से लोअर इसोफेगल यानी फूड पाइप में चला जाता है, जिससे एसिड रिफ्लक्स होता है।
  • टाइट ब्रा आपके पोस्चर पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है। इससे आपका बॉडी पोस्चर खराब हो सकता है।
  • बहुत छोटे कप साइस की वजह से ब्रेस्ट का नेचुरल स्वरूप बदल सकता है, जिसके परिणाम अप्रिय हो सकते हैं।
  • टाइट ब्रा की वजह से गर्दन और कंधे में असहनीय दर्द होता है। अगर ब्रा बहुत ज्यादा फिट हो, तो इसकी स्ट्रैप उनके मांस में धंस जाती हैं। इससे कंधे और पीठ का दर्द, साथ ही सिरदर्द भी हो सकता है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो