Publish Date - January 15, 2025 / 10:21 AM IST,
Updated On - January 15, 2025 / 10:24 AM IST
नई दिल्ली: Benefits of lemon water वैसे तो नींबू को देसी कोल्ड्रींक कहा जाता है। नींबू सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है। यह एक टेस्टी और हेल्दी ड्रिंक है। इसलिए इसका सेवन सभी लोग करते हैं। खासकर गर्मियों में नींबू पानी पीने से गर्मी से राहत मिलती तो है लेकिन ये स्वास्थ के लिए भी काफी लाभदायक होता है।
Benefits of lemon water नींबू में विटामिन-सी भरपूर मात्रा में होता है। यह एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है और सेहत को कई तरह से लाभ पहुंचाता है। शरीर को हाइड्रेट रखने के अलावा भी नींबू-पानी के कई फायदे हैं। रोज सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में नींबू डालकर पीना अधिक फायदेमंद होता है। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि अगर आप लगातार एक महीने तक ऐसा करेंगी, तो इससे आपके शरीर में क्या बदलाव हो सकते हैं। इस बारे में डाइटिशियन नंदिनी से जानते हैं। वह सर्टिफाइड डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।