Publish Date - December 7, 2023 / 03:36 PM IST,
Updated On - December 7, 2023 / 03:36 PM IST
Teeth Whitening Tips: दांतों का पीलापन आम बात हो गई है। दांतों पर जमी पीली परत दिखने में काफी भद्दी लगती है। अच्छे तरीके से ब्रश करने के बाद भी लोग दांतों का पीलेपन से पीछा नहीं छुड़ा पाते। ऐसे में अगर इस परेशानी का सामना कर रहे हैं तो अब टेंशन फ्री हो जाइए। आप घरेलू नुस्खा अपनाकर भी इसे दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे…
अगर आपके दांतो पर लंबे समय से पीली परत जमी हुई है तो आप आयुर्वेदिक टूथ पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैंय़ इसके लिए आपके कही बाहर जाने की जरूरत नहीं। ये पेस्ट घर बैठे ही तैयार होगा। जानिए कैसे..
आयुर्वेदिक टूथ पेस्ट बनाने के लिए एक चम्मच सेंधा नमक, एक चम्मच लौंग पाउडर, एक चम्मच दालचीनी पाउडर, एक चम्मच मुलेठी पाउडर, कुछ नीम की सूखी पत्तियां और पुदीना की पत्तियां लें।
अब आपको सभी चीजों को अलग-अलग पीसना लें।
फिर सभी बारीक पाउडर को एक कटोरी में मिला लें।
आपका आयुर्वेदिक टूथ पाउडर बनकर तैयार हो जाएगा।
अब रोजाना सुबह-शाम पाउडर को अपने दांतों पर लगाने के लिए उंगली का प्रयोग करें।
हाथ में पाउडर लें और अपने दांतों को उंगली से रगड़ें।
ऐसा लगातार करने से कुछ ही दिनों में इसका असर दिखेगा।