Smelly Urine Symptoms Of Diseases: हम जब भी डॉक्टर के पास जाते हैं तो वो हमारी आंखे, नाखून चेक करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि शरीर के कई अंग जैसे की आंख, कान, नाखून और पेशाब बीमारियों का संकेत देते हैं। आज हम बात कर रहे हैं पेशाब से आने वाली गंध और बदलते रंग के बारे में। हालांकि खान-पान और दवाईयों की वजह से यूरिन के रंग और गंध आने लगता है, लेकिन अगर रोजाना आपके पेशाब से दुर्गंध आती है, तो ये कोई नॉर्मल बात नहीं हो सकती है। इसे हल्के में लेने की भूल बिल्कुल न करें। ये गंभीर बीमारियों का संकेत देते है। आइए जानते हैं कि पेशाब से आने वाली गंध किन बीमारियों का संकेत देती है-
जब आपके शरीर में पानी की कमी होगी तो भी आपका यूरिन स्मेल करेगा। जब शरीर में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं जाएगा तो शरीर का अन्य तरल पदार्थ भी सही से काम नहीं करेगा। इस स्थिति में यूरिन से स्मेल आएगा।
गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल फिस्टुला में पेट या आंत में छेद हो जाता है। इससे शरीर का कंटेंट लीक होने लगता है। यह मुख्य रूप से ब्लैडर के आसपास होता है। यह एक बेहद खतरनाक बीमारी है। इस बीमारी का लक्षण पेशाब से गंध आना भी है। इसलिए अगर यूरिन से स्मेल आए तो गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल फिस्टुला के भी संकेत हो सकते हैं।
यदि आपके यूरिन से बिना किसी कारण के स्मेल आ रहा है तो आपको सिस्टीटिस की बीमारी हो सकती है। सिस्टीटिस की बीमारी में ब्लैडर में सूजन हो जाती है। इससे ब्लैडर में जलन भी होगी। सिस्टीटिस इंफेक्शन यानी यूटीआई की वजह से भी हो सकता है या बिना इंफेक्शन भी हो सकता है। हालांकि दोनों स्थितियों में पेशाब से गंध आती है।
यह डायबिटीज के मरीजों में होता है। जब डायबिटीज की बीमारी में इंसुलिन का प्रोडक्शन बहुत कम हो जाए तो डायबेट्स कीटोएसिडोसिस होने लगता है। इस स्थिति में पेशाब में बहुत तीखी गंध आती है। डायबिटीज के मरीज इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें।
जब ब्लड शुगर ज्यादा बनने लगे तब भी यूरिन से स्मेल आने लगता है. यह डायबिटीज आउट ऑफ कंट्रोल की स्थिति में होता है.
मेपल सिरप यूरिन डिजीज दुर्लभ आनुवांशिक बीमारी है जो शैशवावस्था में जाकर उजागर होने लगता है। जब यह बीमारी ज्यादा परेशान करने लगती है तब आपके यूरिन से स्मेल आने लग सकता है।
यह भी दुर्लभ बीमारी है। मेटाबोलिक डिसॉर्डर में जब हम भोजन करते हैं और उससे जो एनर्जी बनती है, उसे बनाने के तरीके में परिवर्तन आने लगता है। अगर मेटाबोलिक डिसॉर्डर होने वाला होता है तो इससे पहले यूरिन से स्मेल आने लगता है।