Motion Sickness Glass Features: इस चश्मे को पहनने से कार में नहीं आएगी उल्टी.. जानिए कैसे करेगा काम

Motion Sickness Glass Features: इस चश्मे को पहनने से कार में नहीं आएगी उल्टी.. जानिए कैसे करेगा काम Motion Sickness Glass Price

  •  
  • Publish Date - October 5, 2024 / 04:01 PM IST,
    Updated On - October 5, 2024 / 04:01 PM IST

Motion Sickness Glass Features: क्या आपको भी कार या किसी गाड़ी, बस में बैठने के बाद उल्टी आती है? अगर हां तो क्या आपने इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश की। अगर नहीं तो बता दें कि इसे मोशन सिकनेस कहा जाता है। कई बार सफर के दौरान खिड़की से बाहर देखने पर कान, आंख और त्वचा को दिमाग से विभिन्न प्रकार के सिग्नल मिलने लगते हैं जो सेंट्रल नर्वस सिस्टम को कंफ्यूज करते हैं, जिसके बाद उल्टी आती है। हालांकि इसका कोठ ठोस मेडिकल इलाज नहीं है, लेकिन अब एक ऐसा चश्मा आ गया है, जो आपको काल में उल्टी नहीं आने देगा।

Read More: Nissan Magnite Facelift Price in India: भारत में धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मैग्नाइट फेसलिफ्ट, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स उड़ा देंगे होश 

मोशन सिकनेस से बचाएगा ये चश्मा

बता दें कि  मोशन सिकनेस की परेशानी से जूझ रहे लोगों के लिए मार्केट में कुछ स्पेशल चश्मे भी आते हैं। ये स्पेशल चश्मे मोशन सिकनेस की समस्या को कम करने में आप लोगों की मदद कर सकते हैं। ये स्पेशल चश्मे आप लोगों को ऑनलाइन ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart पर Motion Sickness Glass के नाम से आसानी से मिल जाएंगे।

Motion Sickness Glass Price

Motion Sickness Glass के कीमत की बात करें तो स्पेशल डिजाइन किए गए इन चश्मों की कीमत 500 से 5000 रुपये तक हो सकती है।

Read More: Lava Agni 3 5G Price in India: डुअल AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ लावा का ये धांसू फोन, मिलेगा iPhone जैसा से फीचर, जानें कितनी है कीमत

Motion Sickness के छुटकारा पाने के उपाय

  • अगर आप कहीं लंबे सफर पर जा रहे है और इस दौरान आपको जी-मीचलाने या उल्टी आने की समस्या हो रही है तो अपने साथ अदरक, कैंडी या मिंट, माउथ फ्रेशनर जरुर रखें। ये आपको उल्टी की स्थिति में आराम पंहुचा सकती है।
  • घर में मौजूद लौंग को भूनकर पीसने के बाद इसको अपने साथ रखे। इसके बाद जब भी जी -मीचलाएं तो इसे काले नमक के साथ मात्र एक चुटकी की मात्रा में लें और चूसते रहें।
  • कहीं जानें से पहले हल्का खाना खाएं। फ्रूट्स का भी सेवन किया जा सकता है।
  • अपने साथ पानी और एलेक्ट्रोल पाउडर भी रखें।
  • सफर के समय खुद को हाइड्रेट रखने की कोशिश करें।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो