Motion Sickness Glass Features: क्या आपको भी कार या किसी गाड़ी, बस में बैठने के बाद उल्टी आती है? अगर हां तो क्या आपने इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश की। अगर नहीं तो बता दें कि इसे मोशन सिकनेस कहा जाता है। कई बार सफर के दौरान खिड़की से बाहर देखने पर कान, आंख और त्वचा को दिमाग से विभिन्न प्रकार के सिग्नल मिलने लगते हैं जो सेंट्रल नर्वस सिस्टम को कंफ्यूज करते हैं, जिसके बाद उल्टी आती है। हालांकि इसका कोठ ठोस मेडिकल इलाज नहीं है, लेकिन अब एक ऐसा चश्मा आ गया है, जो आपको काल में उल्टी नहीं आने देगा।
मोशन सिकनेस से बचाएगा ये चश्मा
बता दें कि मोशन सिकनेस की परेशानी से जूझ रहे लोगों के लिए मार्केट में कुछ स्पेशल चश्मे भी आते हैं। ये स्पेशल चश्मे मोशन सिकनेस की समस्या को कम करने में आप लोगों की मदद कर सकते हैं। ये स्पेशल चश्मे आप लोगों को ऑनलाइन ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart पर Motion Sickness Glass के नाम से आसानी से मिल जाएंगे।
Motion Sickness Glass के कीमत की बात करें तो स्पेशल डिजाइन किए गए इन चश्मों की कीमत 500 से 5000 रुपये तक हो सकती है।