Maa Durga ke naam se ladki ka naam: 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। देश के कोने-कोने में माता के आगमन की धूम मची हुई है। हर गली-चौराहे पर माता की मूर्ति स्थापित की गई है तो वहीं, कुछ जगहों पर माता के प्यारे भजन और गीत सुनने मिल रही है। ऐसे में अगर आपके घर कोई नन्ही परी जन्म लेने वाली है तो आप उसे मातारानी के कुछ प्यारे नाम दे सकते हैं। इससे उसपर माता का सदैव आशीर्वाद बना रहेगा। दरअसल, आज के समय में हर कोई अपने बच्चों के लिए यूनिक और मीनिंगफुल नाम की तलाश में रहता है। अगर आप भी अपनी बिटिया का नाम देवी दुर्गा या उनके स्वरूपों के नाम पर रखना चाहते हैं तो यहां आपको बहुत से ऑप्शन मिल जाएंगे..
Mata Durga Names For Baby Girl