प्यार के मौसम में जानें क्यों होता है ब्रेकअप, रिलेशनशिप के पीछे के psychological facts

Relationship Life Psychology Facts मनोविज्ञान के अनुसार किसी भी कपल का ब्रेकअप तभी होता है जब उन दोनों में से किसी एक ने भी

  •  
  • Publish Date - February 10, 2023 / 05:27 PM IST,
    Updated On - February 10, 2023 / 05:27 PM IST

Relationship Life Psychology Facts: प्यार का महीना फरवरी चल रहा है। इस महीने वैलेंटाइन डे मनाया जाता है इसलिए प्रेमी जोड़ो के लिए ये काफी खास मानना जाता है। युवा सालभर फरवरी महीने का इंतजार करते है और वैलेंटाइन वीक मनाते है। इस दौरान वे अलग-अलग तरीके से अपने प्रेमी और प्रेमिका से प्यार का इजहार करते है। हम अपनी दिनचर्या में नजाने कितने लोगो से मिलते है। कई लोग अपने लुक्स और atitude से हमें attract कर जाते है। कभी कभी तो प्यार वाली फीलिंग भी आ जाती है।क्या आप जानते है कि इन सब के पीछे एक साइकोलॉजी ऑफ़ लव काम करती है।

Relationship Life Psychology Facts: मनोविज्ञान के अनुसार किसी भी कपल का ब्रेकअप तभी होता है जब उन दोनों में से किसी एक ने भी किसी तीसरे व्यक्ति से सलाह ली हो। मनोविज्ञान कहता है कि अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड अथवा अपनी पत्नी से कोई बात मनवाना चाहते हैं तो उस बात को कहने से 48 घंटे पहले से आप उनकी ज्यादा देखभाल करना शुरू कर दें क्योंकि इससे 80 % चांस बन जाता है कि वह आपकी बात मान जाएगी यही बात लड़कों पर भी लागू होती है। अगर आप एक शादीशुदा व्यक्ति हैं और आप अपनी पत्नी की रिस्पेक्ट करते हैं तो आपका जिंदगी में सफल होने का चांस 90% तक बढ़ जाता है।

ये भी पढ़ें- हनीमून पर दूल्हे के साथ हो गया कांड, दुल्हन की हकीकत जान उड़ गए होश 

ये भी पढ़ें- Farzi Movie Download in Hindi: आ गई शाहिद कपूर की धमाकेदार मूवी ‘फर्जी’, HD Quality में यहां से करें डाउनलोड

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें