Is coconut oil better sex oil? See its side effects

बेहतर सेक्स ऑयल है नारियल का तेल ? देखें इसके साइड इफ़ेक्ट, CDRI की ताज़ा रिपोर्ट

बेहतर सेक्स ऑयल है नारियल का तेल ? देखें इसके साइड इफ़ेक्ट, CDRI की ताज़ा रिपोर्ट Is coconut oil better sex oil? See its side effects

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 10:23 AM IST
,
Published Date: August 28, 2022 1:44 pm IST

Is Coconut Oil Better Sex Oil: नई दिल्ली। आपने नारियल तेल के फायदों के बारे में कई बार सुना होगा, लेकिन क्या आपको पता है आप अपनी सेक्सुअल लाइफ को आसान बनाने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। कोकोनट ऑयल यानी कि नारियल का तेल, एक प्राकृतिक तेल है। जिसे खूबसूरती से लेकर सेहत की कई तरह की समस्याओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

कोकोनट ऑयल में खाना पकाना भी सेहत के लिए अच्छा होता है। लेकिन क्या कोकोनट ऑयल सेक्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है? नारियल के तेल को सेक्स ऑयल के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस बात को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल आते हैं कि कोकोनट ऑयल सेक्स लूब्रिकेंट के रूप में इस्तेमाल करना पेनिस और वजायना के लिए सही है।

Read more: ‘सेक्स करने के लिए ये समय और पोजीशन होता है सबसे बेहतर’ जानिए कैसे बनाना चाहिए संबंध 

दूसरी तरफ एक अध्ययन के अनुसार 30 फीसदी महिलाओं को सेक्सुअल इंटरकोर्स के दौरान दर्द होता है। ऐसे में सेक्स ऑयल का इस्तेमाल करने सेक्सुअल इंटरकोर्स में आराम मिलता है।

CDRI की रिपोर्ट
Is Coconut Oil Better Sex Oil : सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीडीआरआई) ने अपनी रिसर्च में पाया है कि नारियल खाने से सेक्‍स पावर बढ़ जाती है। इसका कोई साइड इफेक्‍ट भी नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकतर दवाओं में पेड़ों से मिलने वाले तत्वों का ही मिश्रण रहता है, क्‍योंकि पेड़-पौधों में औषधीय गुण होते हैं। इन्हीं औषधीय गुणों वाले पेड़-पौधों में नारियल भी शामिल है, जो आसानी से उपलब्ध है।

सेक्‍स के साथ कई बीमारियों को दूर करने में फायदेमंद है नारियल तेल
सीडीआरआई की ओर से प्रकाशित जर्नल में इस बात का जिक्र किया गया है कि किस प्रकार आयुर्वेदिक और पेड़-पौधों से मिलने वाले तत्व इंसान के शरीर को लाभ पहुंचाते हैं। बताया गया है कि नारियल का फल इंसान के शरीर में कई बीमारियों को दूर कर देता है। इसके साथ ही सेक्स ड्राइव बढ़ाने के साथ-साथ तनाव, दर्द और स्त्रियों में मासिक धर्म में आने वाली रुकावट को भी दूर कर देता है।

Read more: Pre Menstrual Syndrome : हसबैंड या बॉयफ़्रेंड बनने से पहले जान लें अपने पार्टनर से जुड़ी ये बात, वरना टूट जाएगा रिश्‍ता 

नारियल बिना साइड इफेक्ट की है दवा
Is Coconut Oil Better Sex Oil: जर्नल में कहा गया है कि आजकल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में थकान और मानसिक तनाव के चलते शादी-शुदा जोड़ों में अक्सर सेक्स ड्राइव की कमी दूरियां बढ़ाने का काम करती है। एलोपैथिक दवाओं के प्रयोग से साइड इफेक्ट का खतरा बढ़ जाता है। मसलन वियाग्रा लेने से हाईब्लड प्रेशर के मरीज पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है।

वियाग्रा के इस्‍तेमाल के चलते हाईब्लड प्रेशर वाले व्‍यक्‍ति को हार्टअटैक का खतरा होता है, यहां तक कि कई बार मौत भी हो जाती है। ऐसे में आयुर्वेदिक और पेड़-पौधों से बनी दवाइयां सबसे अच्छा ऑप्शन हैं, जो सुरक्षित भी हैं और इनका नतीजा भी अच्छा मिलता है।

Read more: Sex Education: सेक्स के तुरंत बाद क्यों आती है लड़कों को नींद? जानें क्या करें कि ना आए नींद

Is Coconut Oil Better Sex Oil: नारियल तेल से होने वाले अन्य लाभ
1. पीरियड्स के बाद है कारगर
2. एलर्जी में है असरदार
3. बालों को बनता है मजबूत और चमकदार
4. हृदयरोग में है लाभकारी
5. खाना पचाने में फायदेमंद
6. वजन घटाने में करता है मदद
7. घाव को इंफेक्शन से रखता है सुरक्षित

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें