Fish Spa Side Effects: क्या आप भी फिश स्पा करवाते हैं? अगर हां तो साधना हो जाइए.. ये आपके लिए जानलेवा भी हो सकता है। वर्तमान समय में फिश स्पा का चलन काफी बढ़ गया है। इसमें लोग छोटी-छोटी मछलियों से भरे टैंक में अपने पैरों को डालकर बैठते हैं, जिसके बाद ये मछलियां पैरों की डेड स्किन को खाती हैं। इससे डेड स्तिन तो चले जाते हैं, लेकिन इससे कई स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं भी हो सकती हैं। ऐसे में यदि आप फिश स्पा लेने का प्लान कर रहे हैं तो इसके नुकसानों के बारे में जरूर जान लें…
क्या है फिश स्पा?
फिश स्पा एक तरह का ब्यूटी ट्रीटमेंट है, जिसको लोग पैरों की स्किन को सॉफ्ट और सुंदर बनाने के लिए करवाते हैं। इस स्पा में पैर को एक पानी से भरे टैंक में रखना होता है, जिसमें ढ़ेर सारी छोटी मछलियां होती हैं। ऐसा कहा जाता है कि ये मछलियां आपके पैरों में मौजूद डेड सेल्स को खाती हैं।
फिश स्पा के नुकसान (Side Effects of Fish Spa)