D Letter Hindu Baby Girl Names: 'डी' से शुरू होने वाले बेटियों के सबसे यूनिक और मीनिंगफुल नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट |D Letter Hindu Baby Girl Names

D Letter Hindu Baby Girl Names: ‘डी’ से शुरू होने वाले बेटियों के सबसे यूनिक और मीनिंगफुल नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट

D Letter Hindu Baby Girl Names: 'डी' से शुरू होने वाले बेटियों के सबसे यूनिक और मीनिंगफुल नाम Hindu Baby Girl names start with D

Edited By :  
Modified Date: August 12, 2024 / 06:14 PM IST
,
Published Date: August 12, 2024 6:13 pm IST

D Letter Hindu Baby Girl Names: आज के समय में हर कोई अपने बच्चों के लिए यूनिक और मीनिंगफुल नाम की तलाश में रहता है। अगर आप भी ऐसे ही नामों की तलाश में हैं तो हम आपको यहां बेस्ट आइडिया देने जा रहे हैं।  नीचे हम आपको कुछ नामों की लिस्ट उसके अर्थ के साथ दिखा रहे हैं, जहां आपको अपनी लाडली बेटियों के लिए अच्छे और यूनिक नाम मिल जाएंगे।

Read More : O Letter Baby Girl Names: ओ से शुरू होने वाले लड़कियों के ये नाम हैं सबसे अगल, यहां मिलेंगे कई बेस्ट ऑप्शन

डी से शुरू होने वाले हिंदू बेबी गर्ल नेम

  1. देविका- इस नाम का अर्थ हिमालय की गंगा से जुड़ा होता है
  2. दिआ- देवी, एक ऐसा नाम जिसका मतलब देवी को संबोधित करता है
  3. दीया- रौशनी का प्रतीक, चमकना
  4. द्वीती- दोहरी या फिर द्वितीय, उज्जवल
  5. दिशिता- फोकस यानी ध्यान लगाने को दर्शाने वाला नाम
  6. दिविशा- मां दुर्गा से जुड़ा एक नाम
  7. दीप्शिखा- रौशनी
  8. दिव्यांशी- दैवीय शक्ति
  9. द्वीती- दोहरी या फिर द्वितीय, उज्जवल
  10. दिशिका – दिशा, मार्गदर्शन
  11. दर्शी – आशीर्वाद
  12. दिव्या – दिव्य, चमकदार
  13. धरणी – पृथ्वी
  14. धनाश्री- धन की देवी, देवी लक्ष्मी
  15. धूनजा- पांडव अर्जुन से जुड़ा नाम
  16. दमयंती – महाभारत का एक चरित्र
  17. ध्रुवीका- मजबूती को दर्शाने वाला नाम, स्ट्रांग, ताकतवर
  18. धनप्रिया- पैसे से प्यार, धन की चाहत
  19. ध्रुवश्री – ध्रुव तारा की सुंदरता
  20. ध्रुवमणि – ध्रुव तारा की मणि

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers